Gurugram Metro: गुरुग्राम में यशोभूमि या रेजांगला...किस रूट पर चलेगी मेट्रो सर्वे से होगा फैसला

Haryana News Hindi
X

यशो भूमि या रेजांगला रूट पर मेट्रो संचालन के लिए होगा सर्वे।  

Gurugram Metro: गुरुग्राम में यशोभूमि या रेजांगला रूट पर मेट्रो चलाने के लिए सर्वे किया जाएगा। सर्वे के बाद यह पता लगेगा कि दोनों में से किस रूट पर मेट्रो चलेगी।

Gurugram Metro: गुरुग्राम में यशोभूमि या रेजांगला किस रूट पर मेट्रो का संचालन किया जाएगा, इसे लेकर सर्वे होगा। सर्वे के बाद फैसला लिया जाएगा कि दोनों में से किस रूट पर मेट्रो का संचालन किया जाना चाहिए। इसे लेकर हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कार्पोरेशन (HMRTC) की बैठक में फैसला लिया गया है। अगले महीने कंपनी का चुनाव किया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन (DMRC) ने बैठक में द्वारका एक्सप्रेसवे में यशोभूमि मेट्रो स्टेशन से लेकर इफ्को चौक मेट्रो स्टेशन तक मेट्रो रूट की DPR तैयार करने के लिए हरियाणा सरकार से मंजूरी मांगी है। बताया जा रहा है कि द्वारका सेक्टर 21 से रेजांगला चौक तक मेट्रो संचालन के लिए DPR तैयार कर लिया गया है।

बोर्ड की बैठक हरियाणा के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में DMRC ने यह प्रस्ताव रखा। HMRTC के अधिकारियों ने कहा कि अगर यशोभूमि से इफ्को चौक तक मेट्रो की परमिशन मिल जाती है, तो रेजांगला मेट्रो की जरूरत नहीं है।

DMRC के सर्वे में क्या पता लगा?

DMRC के शुरुआती सर्वे में सामने आया है कि यशोभूमि मेट्रो स्टेशन से इफ्को चौक तक करीब 11 किलोमीटर लंबी मेट्रो लाइन डाली जाएगी, जो भरथल, बिजवासन, कार्टरपुरी, सेक्टर-23 से होते हुए दिल्ली-जयपुर हाईवे पर इफ्को चौक मेट्रो स्टेशन के पास आएगी। DPR तैयार हो जाने के बाद ही पता लग पाएगा कि कितने स्टेशन बनाए जाएंगे और उन्हें बनाने के लिए कितने पैसे खर्च करने पड़ेंगे?

कौन से रूट पर बनेंगे स्टेशन?

HMRTC ने 3 साल पहले सर्वे किया था, जिसमें सामने आया था कि रेजांगला चौक मेट्रो रूट बनाने पर 1892 करोड़ रुपए की लागत आएगी। 8.40 किमी मेट्रो रूट में करीब 7 स्टेशन बनाए जाएंगे, जिसमें गुरुग्राम के 4 स्टेशन होंगे। जबकि दिल्ली में 3 मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे। गुरुग्राम में पालम विहार, चौमा, सेक्टर-110A और सेक्टर-111 में मेट्रो स्टेशन बनाने का फैसला लिया है। दूसरी तरफ दिल्ली में सेक्टर-28, IICC और द्वारका के सेक्टर-21 में मेट्रो स्टेशन बनाने की योजना बनाई गई है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story