Gold Robbery: मणप्पुरम गोल्ड ब्रांच डकैती में 3 आरोपी अरेस्ट, गन प्वाइंट पर लूटा था 9 करोड़ का सोना

Manappuram Gold Loan Branch
X

गुरुग्राम मणप्पुरम डकैती में 3 आरोपी गिरफ्तार।

Gurugram Gold Robbery: गुरुग्राम में मणप्पुरम गोल्ड लोन कंपनी में हुई डकैती के मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को अरेस्ट करके आगे की जांच शुरू कर दी है।

Gurugram Gold Robbery: गुरुग्राम में बीते दिन शनिवार को सेक्टर-5 में मणप्पुरम गोल्ड लोन कंपनी में हुई करोड़ों रुपये सोने की डकैती के मामले में पुलिस ने आज 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि इस डकैती को 9 लोगों के 2 गिरोह ने मिलकर अंजाम दिया था।
पुलिस जांच में सामने आया था कि आरोपियों ने मिलकर साढ़े 8 किलो सोना और करीब 9 लाख रुपये कैश लूट लिया था, सोने की कीमत करीब 9 करोड़ रुपये आंकी गई थी। पुलिस ने 3 संदिग्ध आरोपियों को हिरासत में लिया है।

लूट का विरोध करने पर हमला
पुलिस का कहना है कि डकैती में शामिल 5 आरोपी नकली ID की मदद से ऑडिटर बनकर कंपनी में दाखिल हुए थे। आरोपी जब कंपनी के अंदर घुसे तो वह ऑडिट के बहाने लॉकर तक गए और वहां सहायक मैनेजर और 2 कर्मचारियों को गन प्वाइंट पर ले लिया और लूटपाट शुरु कर दी। यह सब देखकर कंपनी में मौजूद सभी कर्मी घबरा गए। जब सहायक मैनेजर और दोनों कर्मियों ने लूट का विरोध किया तो आरोपियों ने तीनों को पिस्तौल की बट मारकर जख्मी कर दिया। यह पूरी घटना CCTV में भी कैद हो गई है।

सहायक मैनेजर ने क्या कहा ?
सहायक मैनेजर श्रीकृष्ण के मुताबिक, ब्रांच में डकैती वाले दिन करीब 32 किलोग्राम सोना मौजूद था, जिसमें से साढ़े 8 किलो सोना आरोपियों ने लूट लिया था। पुलिस ने आशंका जताई है कि इस लूट में किसी पूर्व कर्मचारी का हाथ हो सकता है। क्योंकि लुटेरों को ब्रांच के लेआउट और सुरक्षा व्यवस्था के बारे में पता था। हालांकि पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ करके अन्य आरोपियों का भी पता लगाया जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story