Gold Robbery: गुरुग्राम में 9 करोड़ की डकैती के मास्टरमाइंड का चरखी दादरी कोर्ट में सरेंडर

गुरुग्राम में 9 करोड़ रुपये के सोना लूटकांड के मास्टरमाइंड का सरेंडर।
Manappuram Gold Robbery: गुरुग्राम में शीतला माता रोड पर मणप्पुरम गोल्ड लोन ब्रांच में हुई 9 करोड़ की डकैती के मामले में शामिल मास्टरमाइंड विजय कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी विजय कुमार ने बीते दिन चरखी दादरी कोर्ट में सरेंडर कर दिया। आरोपी के खिलाफ चरखी दादरी में भी कई मामले दर्ज हैं।
पुलिस आरोपी को रिमांड पर लेकर पूरे मामले की जांच करेगी। बताया जा रहा है कि जांच के बाद अगले महीने सितंबर में गुरुग्राम पुलिस द्वारा मास्टरमाइंड को प्रोडक्शन वारंट पर लिया जाएगा। पुलिस जांच में सामने आया है कि मणप्पुरम में डकैती की वारदात को अंजाम देने के लिए उसने इंस्टाग्राम से 10 लोगों का गैंग बनाया था।
पहले 4 आरोपियों को लिया रिमांड पर
पुलिस ने एक हफ्ते पहले गिरफ्तार किए 4 आरोपियों को रिमांड पर लिया था। रिमांड प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद सभी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से सभी को जेल भेज दिया गया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से सोने के कुछ जेवरात और वारदात में इस्तेमाल की गई बोलेरो कार बरामद की है।
मास्टरमाइंड से होगी पूछताछ
पुलिस जांच में सामने आया है कि मास्टरमाइंड विजय कुमार सोनीपत के गोहाना से है। बता दें कि विजय कुमार को पकड़ने के लिए कई दिनों से पुलिस उसके ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही थी। आरोपी ने गिरफ्तारी से बचने के लिए पुराने दर्ज मामलों में बीते दिन चरखी दादरी कोर्ट में सरेंडर कर दिया। बताया जा रहा है कि गुरुग्राम अपराध शाखा की टीम द्वारा प्रोडक्शन वारंट पर आरोपी से पूछताछ की जाएगी, इसके अलावा आरोपी से लूटा गया सोने के जेवरात बरामद किए जाएंगे।
आरोपियों ने 16 अगस्त को वारदात को दिया अंजाम
बता दें कि आरोपी मणप्पुरम गोल्ड लोन की शाखा में 16 अगस्त को पिस्टल के बल पर ब्रांच से 9 करोड़ के सोने के जेवरात और साढ़े 9 लाख रुपये कैश लेकर फरार हो गए थे। अब तक इस मामले में 22 वर्षीय मोहन उर्फ मोहना, 21 वर्षीय राहुल उर्फ बेहरा, 20 वर्षीय सन्नी उर्फ सुनील और मनीष कुमार अरेस्ट हो चुके हैं।
पुलिस ने राहुल से वारदात में इस्तेमाल एक बोलेरो कार, मनीष के कब्जे से 395.85 ग्राम सोने के जेवर, सन्नी से 262.62 ग्राम और मोहन के कब्जे से 204.90 ग्राम सोने के जेवर बरामद किए हैं। बता दें कि इस मामले में शामिल अन्य आरोपी अब तक फरार है, जिनकी तलाश जारी है।
