Gurugram News: पिता को मृत समझ किया अंतिम संस्कार, दो दिन बाद लौटे वापस

Gurugram Man Back after Cremation
X
प्रतीकात्मक तस्वीर।
Gurugram News: गुरुग्राम में एक युवक कई दिनों से लापता था। इसी बीच उसके घर से कुछ दूरी पर एक युवक की लाश मिली, जिसे पहचान पाना मुश्किल था। पुलिस ने बेटों को लाश दिखाई, तो उन्होंने अपने पिता के रूप में पहचान की। हालांकि कुछ ही दिनों में वो वापस आ गए।

Gurugram News: गुरुग्राम के सेक्टर-36, मोहम्मदपुर झरशा में एक व्यक्ति पूजन अपने परिवार के साथ रहता है। उसके परिवार में तीन बेटे और एक पत्नी हैं। एक दिन वो अचानक लापता हो जाते हैं। 1 सितंबर को पुलिस में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई जाती है। पुलिस व्यक्ति को ढूंढना शुरू कर देती है। इसी बीच पुलिस को एक शव मिलता है। इसके बारे में पूजन के बेटों को सूचना दी जाती है।

28 अगस्त को ये शव पूजन के घर से 1.5 किलोमीटर की दूरी पर मिला, जिसे सरकारी मुर्दाघर में रखा गया। बेटों ने शव देखकर काफी समानताएं पाईं। शव के पैर के अंगूठे पर ठीक वैसा ही निशान था, जैसा उसके पिता के पैर में था। बेटे को लगा कि ये शव उनके पिता का है। इसके बाद शव लेकर दाह संस्कार कर दिया गया।

बुधवार को पूजन के बेटे यमुना में अस्थियां विसर्जित करने के लिए दिल्ली रवाना हो गए। इसी बीच उनके पास फोन आया कि उनके पिता जिंदा हैं। दरअसल, पूजन के साले राहुल प्रसाद खांडसा के एक लेबर चौक पर पूजन को जिंदा देख लिया था। राहुल ऑटो से उतरे और पूजन को ऑटो में बैठाया और लेकर घर पहुंच गए। फोन कॉल सुनकर पूजन के बेटे अमन और संदीप वापस आए, तो वो अपने पिता को देख कर फूट-फूटकर रोने लगे। पूजन को देखकर पत्नी लक्ष्मिनिया भी सुन्न रह गईं। पूजन के वापस आने से घर वालों के साथ ही पड़ोसी और रिश्तेदार भी हैरान थे।

पुलिस को जब इस बारे में पता चला तो वो भी हैरान हो गई। इस खुलासे के बाद अब पुलिस उस शव का पता लगाने की कोशिश कर रही है, जिसका अंतिम संस्कार किया जा चुका है। जिस व्यक्ति का शव मिला था, उसकी हत्या सिर काटकर की गई थी। वहीं पोस्टमार्टम के समय उस लाश के डीएनए सैंपल लिए गए थे। डीएनए सैंपल की मदद से मृतक की पहचान करने की कोशिश की जाएगी। शुरुआत से इस मामले की जांच की जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story