Gurugram news: गुरुग्राम की इस सोसाइटी ने की डिलीवरी बॉयज की एंट्री बंद, जानें क्यों लिया गया फैसला?

Gurugram news: देश के बिगड़ते हालातों को ध्यान में रखते हुए गुरुग्राम के सेक्टर-110ए स्थित महेंद्रा ओरा सोसाइटी में सुरक्षा के लिहाज से कड़ा फैसला लिया गया है। जिसमें खाने-पीने, कोरियर आदि की सेवाएं बंद कर दी गई हैं। अब सामान पहुंचाने वाले डिलीवरी बॉयज की सोसाइटी में एंट्री पर भी बैन लगा दिया गया है।
संपदा अधिकारी की तरफ से किया गया मेल
महेंद्रा ओरा सोसाइटी द्वारका एक्सप्रेसवे के पास स्थित है। इस सोसायटी में करीब 800 परिवार रहते हैं। इन परिवारों की सुरक्षा के लिए यह फैसला लिया गया है। जानकारी के अनुसार, सोसायटी के संपदा अधिकारी की तरफ से निवासियों को ई-मेल मिला। इस ईमेल में लिखा गया है कि भारत में युद्ध चल रहा है, जिसके तहत सोसायटी की सुरक्षा के लिए बाहरी लोगों के प्रवेश को कम करने का फैसला लिया गया है। इसके कारण खाने-पीने, कोरियर आदि की सेवाएं भी बंद कर दी गई हैं। साथ ही सोसाइटी में सामान पहुंचाने वाले डिलीवरी बॉयज की एंट्री पर भी बैन लगाया गया है।
कैसे ले सकेंगे सामान
टावर में बैठे सुरक्षाकर्मियों द्वारा डिलीवरी बॉयज रोक लिया जाएगा, केवल जरूरी सामान को लेने के लिए सोसायटी निवासी को लिफ्ट के पास वाली लॅाबी के पास आना होगा, जहां से वह अपना सामान ले सकेंगे। सोसाइटी के लोगों से आग्रह किया गया है कि कम-से-कम सामान मंगवाएं, केवल जरूरी सामान ही मंगवाए क्योंकि सामान की डिलीवरी करने वाले का यह पता लगाना बेहद मुशिकल हो जाता है, कि वह किस फ्लोर पर सामान देने गया है?
आरडी सिटी कॉलोनी में भी बंद कोरियर सेवाएं
सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए आरडी सिटी कॅालोनी में भी यह फैसला लिया गया है, कि बालकनी और सीढियों की लाइटों को शाम 6 बजे से सुबह के 6 बजे तक बंद रखा जाएगा। साथ ही स्ट्रीट लाइटों को भी रात में बंद रखने का फैसला लिया गया है। यदि किसी के घर की लाइट बाहर तक आ रही है, तो सुरक्षाकर्मियों द्वारा अपील कर उसे भी बंद करा दिया जाएगा।
