Toll Plaza: गुरुग्राम का खेड़की दौला टोल प्लाजा अब यहां होगा शिफ्ट, NHAI ने खोजी जमीन

प्रतीकात्मक तस्वीर।
Kherki Daula Toll Plaza: गुरुग्राम के खेड़की दौला टोल प्लाजा को पचगांव में शिफ्ट किया जाना था, लेकिन अब इसकी जगह बदल दी गई है। अब इस टोल प्लाजा का दिल्ली-जयपुर नेशनल हाइवे पर एनएसजी कॉम्प्लेक्स से आगे मानेसर के पास सहरावन में शिफ्ट किया जाएगा। नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) के अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि सहरावन में जमीन का चयन कर लिया है। इसके लिए एचएसआईआईडीसी को जमीन उपलब्ध करवाने का अनुरोध किया है।
दरअसल, पिछले महीने पचगांव में टोल प्लाजा का निर्माण शुरू कर दिया गया था। हालांकि ग्रामीणों के बारिश के चलते उसे रद्द कर दिया गया। अधिकारी ने बताया कि करीब 60 गांव के निवासियों ने टोल प्लाजा का विरोध किया। इसके साथ ग्रामीणों ने नेशनल हाइवे राजमार्ग के दोनों तरफ आवाजाही को सुविधा के लिए पचगांव में फ्लाईओवर बनाने की मांग की।
इस जगह पर बनेगा टोल प्लाजा
पचगांव में टोल प्लाजा बनाने का विरोध होने के बाद एचएसआईआईडीसी की एक टीम ने सहरावन गांव का निरीक्षण किया था। अधिकारियों ने बताया कि हाइवे के बाईं ओर लगभग 28 एकड़ जमीन खाली है। इस जमीन को लेकर कोई विवाद भी नहीं है और यह एचएसआईआईडीसी के अधीन है।
एनएचएआई के अधिकारी ने बताया कि राज्य के अधिकारी अगले 10 दिनों के भीतर इस अधिग्रहित भूमि का सीमांकन करने पर सहमत हो गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि सहरावन गांव दिल्ली-जयपुर नेशनल हाइवे पर मौजूदा खेड़की दौला टोल प्लाजा से लगभग 13 किलोमीटर दूर है।
कब शुरू होगा टोल प्लाजा का निर्माण?
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एनएचएआई के अधिकारियों ने बताया कि इस महीने के अंत तक सहरावन में टोल प्लाजा का निर्माण शुरू किया जा सकता है। इस टोल प्लाजा में 12 लेन होंगी। इसके साथ ही एक ट्रैफिक कंट्रोल सेंटर और नेशनल हाइवे के संचालन और रखरखाव कर्मचारियों के लिए एक भवन होगा।
इस टोल प्लाजा पर मल्टी-लेन फ्री फ्लो सिस्टम का उपयोग करके स्वचालित रूप से टोल वसूला जाएगा। इसमें टोल वसूलने के लिए डिजिटल टैग स्वचालित रूप से स्कैन हो जाते हैं और वाहनों को टोल प्लाजा पर रुकने की जरूरत नहीं होगी।
वर्तमान में, लगभग 44,000 वाहन खेड़की दौला टोल प्लाजा पर टोल का भुगतान करते हैं, जिससे एनएचएआई को प्रतिदिन 49 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त होता है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
