Jungle Safari: गुरुग्राम में गुजरात के वनतारा जैसी बनेगी जंगल सफारी, सीएम सैनी बोले- पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

गुरुग्राम में गुजरात के वनतारा मॉडल के आधार पर जंगल सफारी बनाया जाएगा।
Gurugram Jungle Safari: गुरुग्राम में जंगल सफारी बनाई जाएगी। इसके लिए केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल, मुख्यमंत्री नायब सैनी और कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह गुजरात के जामनगर में विश्व प्रसिद्ध वनतारा जंगल सफारी निरीक्षण किया है। मंत्रियों ने जंगल सफारी का दौरा करने के बाद मनोहरलाल ने बताया कि अंबानी परिवार ने जिस तरह यहां जंगल सफारी और पुनर्वास केंद्र बनाया है, यह एक मिसाल है, कुछ ऐसा ही गुरुग्राम में बनाया जाएगा।
केंद्रीय मंत्री मनोहरलाल ने निरीक्षण पर क्या कहा ?
दिल्ली के पास होने की वजह से गुरुग्राम में इस तरह की सफारी न केवल पर्यटकों को आकर्षित करेगी, बल्कि यह पर्यावरण संरक्षण और वन जीवों के प्रति जागरूकता बढ़ाने में अपनी अहम भूमिका निभाएगी। उस दौरान केंद्रीय मंत्री मनोहरलाल ने कहा कि दौरे पीछे का उद्देश्य है कि गुरुग्राम में जंगल सफारी बनाने के लिए किन-किन संसाधनों, तकनीकों और प्रबंधन प्रणालियों की जरुरत पड़ेगी। उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान जो भी चीजें सीखी जाएंगी,उन्हें गुरुग्राम में लागू करने का प्रयास किया जाएगा।
पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा- सीएम सैनी
निराक्षण के दौरान सीएम सैनी ने कहा कि गुरुग्राम में प्रस्तावित जंगल सफारी को एशिया की सबसे बड़ी जंगल सफारी बनाने की योजना बनाई गई है। गुरुग्राम में जंगल सफारी बन जाने से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, इसके अलावा यह वन्यजीवों की सुरक्षा और उनके प्राकृतिक आवास को पुनर्जनन करने का एक केंद्र भी बनेगा।
वन्य जीवों का होगा संरक्षण
कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि प्रस्तावित सफारी को अरावली पर्वतमाला के पास बनाने की योजना बनाई जा रही है। यह सफारी अपने प्राकृतिक सौंदर्य और जैव-विविधता के लिए जाना जाता है।
इस एरिया में पहले से ही कई प्रजातियों के वन्यजीव शामिल हैं, जिनमें तेंदुआ, सियार, नीलगाय और अलग-अलग तरह के पक्षी प्रजातियां शामिल हैं। जंगल सफारी बन जाने से प्रजातियों के संरक्षण के साथ-साथ पर्यटकों को प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेने का अवसर भी मिलेगा।
ग्रामीणों को आय अर्जित करने का अवसर मिलेगा
जंगल सफारी बन जाने के बाद होम स्टे योजना के तहत, गांव अपने घरों को पर्यटकों के लिए होम स्टे के रूप में उपलब्ध करा सकेंगे। इससे गांव वालों को कमाई करने का मौका मिलेगा, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। जंगल सफारी के आकर्षण के कारण देश-विदेश से आने वाले पर्यटक स्थानीय संस्कृति, भोजन और आतिथ्य का अनुभव कर सकेंगे।
10,000 एकड़ में बनेगी जंगल सफारी
हरियाणा सरकार की ओर से गुरुग्राम और नूंह में अरावली पर्वत श्रृंखला में 10,000 एकड़ में विश्व की सबसे बड़ी जंगल सफारी का निर्माण करेगी। जंगल सफारी के पहले फेज को दो साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। केंद्र सरकार, पर्यावरण और वन मंत्रालय के साथ मिलकर वित्तीय सहायता दी जाएगी। गुरुग्राम में 6,000 एकड़ और नूंह में 4,000 एकड़ के क्षेत्र में परियोजना को विकसित किया जाएगा।