ITI Admission 2025: गुरुग्राम ITI में एडमिशन के लिए फिर खुला पोर्टल, जानें कब तक कर सकेंगे आवेदन?

गुरुग्राम में ITI एडमिशन के लिए फिर खुला पोर्टल। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
ITI Admission 2025: युवाओं के पास गुरुग्राम के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) में एडमिशन का एक और मौका है। कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग ने खाली सीटों को भरने के लिए 11 अगस्त को पोर्टल फिर से खोल दिया है। अब 22 अगस्त तक ITI में आवेदन का मौका रहेगा।
बता दें कि विभाग ने पहले भी पोर्टल खोला था, जिसके तहत 55 प्रतिशत सीटों पर आवेदन हुए थे और 4 मेरिट लिस्ट के आधार पर काउंसलिंग की गई थी, लेकिन अब भी ITI में करीब 45% सीटें खाली रह गई हैं। ऐसे में अब निदेशालय की ओर से 5th चरण की काउंसलिंग का शेड्यूल जारी करके पोर्टल ओपन कर दिया गया है।
पहले 4 मेरिट लिस्ट के आधार पर हुए दाखिले
विभाग द्वारा जारी शेड्यूल के मुताबिक, 11 अगस्त को संस्थान की सभी खाली सीटों की लिस्ट जारी की गई थी, जिसके बाद पोर्टल फिर से खोलकर आवेदन की तिथि 11 से 22 अगस्त तक तय की गई है। इसके लिए स्टूडेंट्स को तय डेट के अनुसार ऑनलाइन फॉर्म भरने होंगे। इसके बाद मेरिट लिस्ट में रैंक के आधार पर दाखिले किए जाएंगे। स्टूडेंट्स द्वारा फीस भरने के बाद सीटों का आवंटन किया जाएगा।
ITI में एडमिशन के लिए 8 जुलाई से प्रक्रिया शुरू हो गई थी। इसके तहत अलग-अलग 4 काउंसलिंग जारी की गई थीं। काउंसलिंग के दौरान सीटें अलॉट हो जाने के बाद भी केवल 55 प्रतिशत स्टूडेंट्स ने ही एडमिशन लिया। 45 प्रतिशत सीटें खाली रह जाने की वजह से विभाग की ओर से अब ऑन द स्पॉट मेरिट के आधार पर दाखिले किए जाएंगे।
प्रिंसिपल ने क्या कहा?
प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार का कहना है कि ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आज यानी 12 अगस्त से संस्थान में खाली सीटों के प्रति मेरिट के आधार पर एडमिशन होगा। इसके लिए दाखिला कमेटी फिर से बनाई गई है। मेरिट आधार पर सीट अलॉट करके स्टूडेंट्स के डॉक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन किया जाएगा। गुरुग्राम यूनिवर्सिटी के PG पाठ्यक्रमों में ओपन काउंसिलिंग शुरू कर दी गई है।
किन पाठ्यक्रमों में कब होगी काउंसलिंग?
MBA (बिजनेस एनालिटिक्स) में 11 अगस्त, कानून में मास्टर (LLM), विधि कानून स्नातक (LLB) 3 साल कोर्स में 12 अगस्त, M.COM (2 साल) 13-14 अगस्त, MA (राजनीति विज्ञान और अंतर्राष्ट्रीय संबंध) को 11 अगस्त, MA (लोक नीति प्रशासन एवं शासन), MA (संस्कृत), (हिंदी), (हिंदू स्टडीज) में 12-14 अगस्त, MA(अंग्रेजी) में 13 अगस्त को, MA एप्लाइड इकोनॉमिक्स में 13 अगस्त को, MA एजुकेशन में 11-14 अगस्त को काउंसलिंग होगी।
मास्टर ऑफ सोशल वर्क में 13 अगस्त को, BSC (एनीमेशन और मल्टीमीडिया) में 13-14 अगस्त को, एमएआईएमसी (एकीकृत) में 11-12 अगस्त को, MSC (भौतिकी) में 11-13 अगस्त को, MSC (गणित) में 11-14 अगस्त को, MSC (रसायन विज्ञान) में 11-14 अगस्त तक, MSC (पर्यावरण विज्ञान/वनस्पति विज्ञान/प्राणी विज्ञान) में 13-14 अगस्त तक, MSC (न्यूरोसाइंसेज) के लिए 14 अगस्त काउंसलिंग की तारीख तय की गई है।
