Power Outage: गुरुग्राम के इस एरिया में आंधी-तूफान में भी नहीं गुल होगी बत्ती, जानें DHBVN का पूरा प्लान

गुरुग्राम के IMT मानेसर इंडस्ट्रियल एरिया में खराब मौसम में नहीं कटेगी बिजली। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Gurugram IMT Manesar: गुरुग्राम के IMT मानेसर इंडस्ट्रियल एरिया के लिए राहतभरी ख़बर है। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (DHBVN) ने एक ऐसा प्लान बनाया है कि खराब मौसम यानी आंधी-तूफान आने के दौरान IMT मानेसर इंडस्ट्रियल एरिया में लोगों को बिजली कटौती का सामना नहीं करना पड़ेगा। DHBVN ने इस इंडस्ट्रियल एरिया में 11केवीए क्षमता के 78 फीडर अंडरग्राउंड करने का फैसला किया है। बताया जा रहा है कि इस योजना पर करीब 143 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसे लेकर टेंडर प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है, जो अपने अंतिम फेज में है।
जानकारी के मुताबिक IMT मानेसर इंडस्ट्रियल एरिया में करीब 1500 छोटी-बड़ी फैक्ट्रियां और कारखाने हैं। लाखों की संख्या में इन कारखानों में कर्मचारी काम करते हैं। इस एरिया में कई फैक्ट्रियां ऐसी हैं, जहां 24 घंटे काम चलता है। कई बार खराब मौसम में तेज हवा चलने से 11केवीए फीडर में तकनीकी समस्या आ जाती है। आंधी चलने से ट्रांसफार्मर खराब हो जाते हैं और तार भी टूट जाते हैं। इससे उद्योगपतियों और आम लोगों को घंटों बिजली कटौती का सामना करना पड़ता है। बिजली व्यवस्था को फिर से बहाल करने में कई बार 24 से 36 घंटे का समय लग जाता है।
अगले महीने शुरू होगा काम
खराब मौसम में बिजली कटौती की समस्या ना हो, इसके लिए DHBVN की स्मार्ट सिटी शाखा द्वारा बिजली की तारों को अंडरग्राउंड करने का फैसला लिया गया है। इसे लेकर करीब 143 करोड़ रुपये की लागत से 2 महीने पहले टेंडर दिया गया है। टेंडर के लिए 6 कंपनियों ने आवेदन किया है, जिनमें से एक कंपनी को नेगोसिएशन के बाद टेंडर आवंटित कर दिया है। संभावना है कि अगले महीने यानी अक्टूबर में इस योजना पर काम शुरू कर दिया जाएगा।
ऐसा कहा जा रहा है कि 2 साल के भीतर फीडर को अंडरग्राउंड कर दिया जाएगा। जिससे उद्योगपतियों को बिजली कट का सामना नहीं करना पड़ेगा। मानेसर के सेक्टर-1 के रिहायशी एरिया के फीडर को भी इस योजना के तहत अंडरग्राउंड करने का फैसला लिया गया है। इस सेक्टर में मौजूदा समय में हजारों लोग रहते हैं। आंधी के दौरान तारों के फाल्ट के कारण इन लोगों को बिजली कट का सामना करना पड़ता है।
