Gurugram Police: गुरुग्राम में पत्नी के हाथ में था चाकू पति की हुई मौत, हादसा या फिर इरादा उलझा केस

In Gurugram a wife has been accused of murdering her husband (representative image)
X

गुरुग्राम में पत्नी पर लगा पति की हत्या का आरोप ( प्रतीकात्मक तश्वीर)

Gurugram Police: गुरुग्राम से एक आजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहां एक नौसेना से सेवानिवृत्त 45 वर्षीय सुनील की हत्या का आरोप उनकी ही पत्नी पर लगा है। पढ़िए पूरी खबर...

Gurugram Police: गुरुग्राम के खेड़की दौला थाना क्षेत्र के नखड़ौला गांव में एक दुखद घटना हुई। भारतीय नौसेना से सेवानिवृत्त 45 वर्षीय सुनील कुमार की मौत हो गई। घटना 18 जनवरी को हुई, जब सुनील शराब पीकर घर में चल रहे थे। वे लड़खड़ाए और गिरने लगे। उसी समय उनकी पत्नी ममता किचन में सब्जी काट रही थीं। उनके हाथ में सब्जी काटने वाला चाकू था। पति को गिरते देखकर ममता उन्हें संभालने के लिए दौड़ीं। इसी दौरान हाथ में पकड़ा चाकू गलती से सुनील की छाती में लग गया। चाकू गहराई तक घुस गया, जिससे गंभीर चोट आई।

परिवार ने पहले हार्ट अटैक बताया

सुनील को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिवार ने शुरू में दावा किया कि मौत हार्ट अटैक से हुई। लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में पता चला कि मौत छाती में चाकू लगने से हुई है। रिपोर्ट आने के बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। ममता से पूछताछ की गई, तो उन्होंने बताया कि यह पूरी तरह हादसा था। वे पति को बचाने की कोशिश में चाकू लग गया। पुलिस ने इसे गैर-इरादतन हत्या मानते हुए ममता के खिलाफ FIR दर्ज की। उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस अभी यह तय करने में लगी है कि यह सिर्फ हादसा था या इसमें कोई इरादा था। शुरुआती जांच में हादसे की बात सामने आ रही है, क्योंकि सुनील नशे में थे और ममता सब्जी काट रही थीं। लेकिन पोस्टमॉर्टम और अन्य सबूतों के आधार पर अंतिम फैसला होगा। परिवार में सुनील, ममता और उनके दो बेटे रहते थे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story