Gurugram Waterlogging: गुरुग्राम में भारी बारिश से बिगड़े हालात, ट्रैफिक जाम से जूझ रहे वाहन चालक

Gurugram Waterlogging
X

गुरुग्राम में भारी बारिश के कारण सड़कों पर जलभराव।

Gurugram Waterlogging: गुरुग्राम में भारी बारिश के कारण कई जगहों पर सड़कें पानी में डूब गई हैं। इससे यात्रियों को काफी ज्यादा परेशानी हो रही है। देखें वीडियोज...

Gurugram Waterlogging: दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार सुबह से ही भारी बारिश का सिलसिला जारी है। गुरुग्राम में भारी बारिश के कारण सड़कों पर हालात काफी खराब हो गए हैं। शहर में कई जगहों पर जलभराव हो गया है, जिससे वाहन चालकों के लिए बड़ी समस्या खड़ी हो गई है। गुरुवार को तेज बारिश के कारण होटल क्राउन प्लाजा के पास भारी जलभराव हो गया, जिसकी वजह से ट्रैफिक जाम लगा हुआ है।

घर से बाहर निकलने वाले यात्रियों को जलमग्न सड़कों से जूझना पड़ रहा है। वहीं, धौला कुआं-गुरुग्राम रोड पर जलभराव से हालात बदतर हो गए हैं। भारी बारिश से धौला कुआं-गुरुग्राम रोड जलमग्न हो गई है, जिसके चलते वाहनों को पानी के बीच में से होकर गुजरना पड़ रहा है।

इन जगहों पर जलभराव

गुरुग्राम में झमाझम बारिश के बाद कई इलाकों में सड़कें पानी में डूब गई हैं। गुरुग्राम के बसई रोड, धौला कुआं-गुरुग्राम रोड, सेक्टर-9, क्राउन प्लाजा और इफको चौक पर भारी जलभराव हो गया। इसके चलते इन सड़कों पर लंबा ट्रैफिक जाम लगा हुआ है। इन जगहों से कुछ वीडियो भी सामने आए हैं, जिनमें देखा जा सकता है कि वाहन चालक जलमग्न सड़कों से होते हुए धीमी रफ्तार से आगे बढ़ रहे हैं।

भारी बारिश के कारण गुरुग्राम के राजेंद्र पार्क, सूरत नगर, विष्णु गार्डन, डूंडाहेड़ा, जय विहार, खेडकी दौला, सीही समेत कई इलाकों में जलभराव ने लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। सड़कों पर जाम को खत्म करने के लिए गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस भी कड़ी मेहनत कर रहे हैं। बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में अभी भी बारिश का सिलसिला जारी है।



सड़कों पर उतरे पार्षद

गुरुग्राम में भारी बारिश से सड़कों पर हुए जलभराव की समस्या को दूर करने के लिए नगर निगम की टीमें लगातार काम कर रही हैं। कई जगहों पर निगम के पार्षद जलभराव वाली सड़कों पर जाकर कर्मचारियों के साथ काम में जुटे हुए हैं। हुडा रोड, मदनपुरी, कटारिया मार्ग समेत अन्य कई इलाकों में पंप और मशीनरी के इस्तेमाल से जलभराव को खत्म करने के लिए काम किया जा रहा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story