Gurugram Rain: गुरुग्राम में भारी बारिश का अलर्ट, स्कूल बंद... कंपनियों से वर्क फ्रॉम होम की अपील

गुरुग्राम में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट।
Gurugram Rain Alert: दिल्ली-एनसीआर में इन दिनों बारिश का दौर चल रहा है। सोमवार को दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में जोरदार बारिश हुई। गुरुग्राम में सोमवार को हुई भारी बारिश से लोगों को काफी परेशानी हुई। मंगलवार को भी गुरुग्राम में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में गुरुग्राम जिला प्रशासन की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है। मंगलवार को गुरुग्राम में सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे। प्रशासन ने सभी स्कूलों में ऑनलाइन क्लास के जरिए पढ़ाई जारी रखने के लिए कहा है।
बता दें कि गुरुग्राम में सोमवार को दोपहर 3 बजे से लेकर 7 बजे तक 100 एमएम से ज्यादा बारिश दर्ज हुई। इसकी कारण पूरे शहर में चक्काजाम हो गया। शहर के कई इलाकों में भारी जलभराव देखने को मिला। वहीं, दिल्ली-जयपुर हाईवे पर वाहन चालकों को घंटों जाम से जूझना पड़ा। सोमवार रात को हाईवे पर कई किमी तक गाड़ियों की लंबी लाइनें लग गई थीं। ऐसे में प्रशासन ने सभी को सावधानी बरतने के लिए कहा है।
गुरुग्राम प्रशासन की अपील
मौसम विभाग ने मंगलवार को गुरुग्राम के लिए भरी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके मद्देनजर गुरुग्राम डीसी ने एडवाइजरी जारी करते हुए कई निर्देश दिए। एडवाइजरी में सभी कॉरपोरेट और प्राइवेट कंपनियों से अपील की है कि वो अपने कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम की सुविधा दें। इसके अलावा 2 सितंबर को सभी स्कूलों में ऑनलाइन क्लास चलाने के लिए कहा गया है। इसके अलावा गुरुग्राम प्रशासन ने लोगों से अनुरोध किया है कि भारी बारिश के बीच बिना जरूरी काम के घरों से बाहर न निकलें।
🌧️ बरसात को लेकर जिला प्रशासन की महत्वपूर्ण एडवाइजरी 🌧️
— DC Gurugram (@DC_Gurugram) September 1, 2025
उपायुक्त एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री अजय कुमार ने गुरुग्राम में लगातार हो रही भारी वर्षा को देखते हुए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
➡️सभी कॉर्पोरेट व निजी कार्यालयों से अनुरोध है कि कर्मचारियों… pic.twitter.com/Qj89mbsB9f
गुरुग्राम के कई इलाकों में मंगलवार को भी जलभराव की स्थिति देखने को मिली। गुरुग्राम के सेक्टर-10 समेत कई इलाकों में जलभराव से वाहन चालकों को परेशानी हो रही है। इससे सड़कों पर ट्रैफिक जाम लग रहा है।
VIDEO | Gurugram: People continue to face problems as parts of the city witnessed waterlogging after heavy rains in Delhi-NCR.
— Press Trust of India (@PTI_News) September 2, 2025
Visuals from Sector 10 show severe water accumulation disrupting normal life.#DelhiNCR #Gurugram #Waterlogging
(Full video available on PTI Videos –… pic.twitter.com/5SgXDfth9l
हरियाणा में अधिकारियों की छुट्टियां रद्द
दिल्ली एनसीआर के अलावा हरियाणा के कई जिलों में भी भारी बारिश का अनुमान है। ऐसे में हरियाणा सरकार ने भी निर्देश जारी किए हैं। हरियाणा के चीफ सेक्रेटरी अनुराग रस्तोगी ने सभी मंडल आयुक्तों, रेंज आईजीपी, एडीजीपी समेत डिप्टी कमिश्नर, पुलिस सुपरिटेंडेंट और सब-डिवीजन मजिस्ट्रेटों को लेटर लिखकर अलर्ट रहने का निर्देश दिया है। आदेश में कहा गया कि सभी अधिकारी 5 सितंबर तक मुख्यालय पर ही तैनात रहें। इस अवधि में किसी भी अधिकारी को छुट्टी लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
