गुरुग्राम: रात भर साथ रहने से इनकार करने पर बॉयफ्रेंड ने गर्लफ्रेंड को उतारा मौत के घाट, गड्ढा खोदकर शव छुपाया

Crime News
X

गुरुग्राम पुलिस हिरासत में आरोपी संजय और जाबेदा खातून। 

शराब पार्टी और संबंध बनाने के बाद रात भर रुकने को कहा, लेकिन युवती ने इनकार कर दिया। इसी गुस्से में वह उसे बाइक पर सुनसान जगह ले गया, और गला दबाकर हत्या कर दी।

हरियाणा के गुरुग्राम में असम की रहने वाली 32 वर्षीय जाबेदा खातून के ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझ गई है। पुलिस ने इस मामले में जाबेदा के बॉयफ्रेंड संजय को गिरफ्तार किया है। एसी मैकेनिक संजय ने पुलिस पूछताछ में जो खुलासा किया है, वह बेहद चौंकाने वाला है। आरोपी ने बताया कि गर्लफ्रेंड के साथ रात भर रुकने और दोबारा संबंध बनाने से इनकार करने पर उसे गुस्सा आया और उसने गला दबाकर जाबेदा की हत्या कर दी। संजय मूलरूप से राजस्थान का रहने वाला है और होम सर्विस ऐप 'अर्बन' के साथ एसी मैकेनिक का काम करता था।

शक और गुस्से में की हत्या

पुलिस पूछताछ में संजय ने बताया कि वह जाबेदा को पूरी रात अपने पास रोकना चाहता था। जाबेदा लगातार जाने की जिद कर रही थी। संजय को शक था कि उसकी गर्लफ्रेंड उससे झूठ बोलकर किसी और व्यक्ति के साथ रात बिताना चाहती है। इसी शक और जिद के कारण उसे गुस्सा आ गया, और इसी गुस्से में उसने हत्या की वारदात को अंजाम दिया। जाबेदा खातून असम के दारांग जिले की रहने वाली थी और तलाकशुदा थी। वह गुरुग्राम के सुखराली गांव में किराए के मकान में अपनी रूममेट के साथ रहती थी। एसी मैकेनिक संजय से उसकी जान-पहचान थी और वे अक्सर मिलते थे।

शराब पार्टी की

पुलिस के अनुसार, 26 और 27 नवंबर की देर रात संजय ने जाबेदा को अपने सुशांत लोक वाले कमरे पर बुलाया। दोनों ने साथ में शराब पार्टी की और शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद संजय ने जाबेदा को रातभर रुकने और 'सारी रात पार्टी' करने के लिए कहा। लेकिन जाबेदा ने साफ इनकार कर दिया और अपनी रूममेट के पास वापस जाने की जिद करने लगी। इसी बात पर दोनों के बीच तीखी बहस और संजय को गुस्सा आ गया।

सुनसान जगह पर ले जाकर गला घोंटा

कमरे पर हुए झगड़े के बाद, संजय ने जाबेदा को उसके रूम पर छोड़ने का बहाना बनाया और बाइक पर बैठा लिया। जाबेदा को संजय पर शक नहीं हुआ। लेकिन रास्ते में, लेजर वैली पार्क के पास, संजय उसे एक सुनसान एरिया में ले गया। वहां उसने फिर से संबंध बनाने का दबाव बनाया। जब जाबेदा ने विरोध किया, तो गुस्से में संजय ने वहीं उसका गला घोंटकर हत्या कर दी। जाबेदा कुछ ही मिनटों में तड़पकर दम तोड़ गई।

गड्ढा में शव रखकर भाग निकला

हत्या के बाद, संजय ने लाश को ठिकाने लगाने की कोशिश की। रात के अंधेरे में उसने लाश को एक छोटे गड्ढे की तरफ घसीटा और हाथों से ही मिट्टी खोदकर लाश के ऊपर डाल दी, ताकि किसी को उसका शव दिखाई न दे। उसने सोचा था कि कुछ दिनों में शव मिट्टी में गल जाएगा। हत्या का यह समय रात 2 से 3 बजे के बीच का था। घबराहट में वह लाश को पूरी तरह छिपाए बिना ही मौके से भाग निकला।

ऐसे सुलझी ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी

जाबेदा के न लौटने पर 26-27 नवंबर की आधी रात को उसकी रूममेट ने उसे कॉल किया, लेकिन फोन स्विच ऑफ आ रहा था। अगले दिन रूममेट ने सेक्टर-18 थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। 6 दिसंबर को, सेक्टर 29 थाना पुलिस को इफ्को चौक मेट्रो स्टेशन के पास किसी भिखारी या नशेड़ी की लाश होने की सूचना मिली। जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो उन्हें राहगीरों ने पास के गड्ढे में एक और बॉडी होने की आशंका जताई। जांच करने पर, पुलिस को मिट्टी के नीचे जाबेदा की बॉडी मिली।

10 मिनट में पूरी वारदात कबूली

पुलिस ने इस ब्लाइंड मर्डर को सुलझाने के लिए कड़ी मेहनत की। उन्होंने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, मोबाइल कॉल डिटेल्स (CDR) निकालीं और लोकेशन ट्रैक की। जाबेदा के फोन की आखिरी लोकेशन सुशांत लोक और सेक्टर-29 के बीच मिली। सीडीआर जांच से पता चला कि संजय का नंबर बार-बार जाबेदा के संपर्क में था। पुलिस टीम ने 8 दिसंबर को संजय को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में, संजय ने महज 10 मिनट में ही पूरी वारदात कबूल कर ली। पुलिस ने इस जघन्य हत्याकांड में आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story