Gurugram Firing Case: गोलीबारी से दहला गुरुग्राम... बिल्डर के ऑफिस पर बदमाशों ने बरसाईं गोलियां, क्या वजह?

Gurugram Firing Case
X

गुरुग्राम में बिल्डर के ऑफिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Gurugram Firing Case: गुरुग्राम के सेक्टर-45 स्थित बिल्डर के ऑफिस पर कुछ नकाबपोश बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस गोलीबारी की जिम्मेदारी दीपक नंदल नाम के गैंगस्टर ने ली है।

Gurugram Firing Case: हरियाणा के गुरुग्राम में एक बार फिर फायरिंग का मामला सामने आया है। गुरुवार रात को गुरुग्राम के सेक्टर-45 स्थित एक प्रॉपर्टी मार्केटिंग कंपनी के ऑफिस पर कुछ बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। यह घटना मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन के पास हुई। पुलिस ने बताया कि 5 नकाबपोश बदमाशों ने एमएनआर बिल्डर के ऑफिस पर 30 से ज्यादा राउंड फायरिंग की और फिर फरार हो गए।

इस फायरिंग में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन ऑफिस को काफी नुकसान हुआ। ऑफिस के शीशे टूट गए और परिसर में खड़ी एक गाड़ी को भी नुकसान हुआ। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। इस मामले को लेकर जांच अधिकारी बलजीत सिंह ने कहा कि यहां पर कई राउंड गोलीबारी हुई है। फिलहाल पुलिस की टीम जांच कर ही है। उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।

इस गैंग ने ली जिम्मेदारी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस गोलीबारी की जिम्मेदारी दीपक नंदल नाम के गैंगस्टर ने ली है। सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उसने दावा किया कि यह हमला उसने करवाया है। पोस्ट में दीपक नंदल ने दावा किया कि बिल्डर ने उसे पैसे देने से इनकार किया था, जिसके चलते उसने हमला करवाया। उसने पोस्ट में लिखा कि जो भी उसके पैसे देने में आनाकानी करेगा, उसे इसी तरह की कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। गैंगस्टर के इस पोस्ट को गुरुग्राम पुलिस के लिए खुला चैलेंज माना जा रहा है। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कड़ी जांच शुरू कर दी है।

जांच में जुटी पुलिस

गुरुग्राम पुलिस ने वायरल सोशल मीडिया पोस्ट की गहनता से जांच शुरू कर दी है, जिसमें हमले की जिम्मेदारी ली गई है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश में जुटी है कि इस हमले के पीछे गैंगस्टर दीपक नंदल का हाथ है या फिर किसी दूसरे गैंगस्टर का। पुलिस की साइबर सेल इस पोस्ट की जांच कर रही है, जिससे ज्यादा जानकारी जुटाई जा सके।

इलाके में दहशत का माहौल

इस गोलीबारी की घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। आसपास के लोगों का कहना है कि बदमाशों ने रात को ऑफिस पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने इससे पहले कभी इस तरह की गोलीबारी नहीं सुनी या देखी थी। कुछ लोगों का कहना है कि पूरा इलाका गोलियों की आवाज से गूंज उठा और लोग इधर-उधर भागने लगे थे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story