Gurugram Crime: गुरुग्राम में 'लव प्रपोजल' ठुकराने से नाराज शख्स ने युवती को मारी गोली, आरोपी गिरफ्तार

Haryana News Hindi
X

गुरुग्राम में युवती को मारी गोली। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Gurugram Firing Case: गुरुग्राम में प्रेम प्रसंग विवाद के चलते एक शख्स ने युवती को गोली मार दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

Gurugram Firing Case: गुरुग्राम में एक सनकी आशिक ने लव प्रपोजल ठुकराने के कारण युवती को गुरुवार, 23 अक्टूबर को सरेआम गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर इलाके में हड़कंप मच गया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने तुरंत घायल युवती को सेक्टर-10 के अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

जानकारी के मुताबिक, घायल युवती की पहचान 30 साल की शिवांगी तिवारी के तौर पर हुई है। शिवांगी उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ की रहने वाली है। आरोपी का नाम विपिन बताया जा रहा है। विपिन उत्तर प्रदेश के जौनपुर का रहने वाला है। मामले के बारे में पता लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की, तो पता लगा कि शिवांगी डूंडाहेड़ा में किराए के मकान में रहती थी।

युवती ने पुलिस को क्या बताया?

विपिन और शिवांगी के बीच दोस्ती थी, जो बाद में प्रेम में बदल गई, लेकिन बाद में युवती ने इस रिश्ते को खत्म कर दिया था। इसको विपिन बर्दाश्त नहीं कर पाया। घायल युवती ने पुलिस को दिए बयान में बताया, 'आज विपिन मुझे जबरदस्ती अपने साथ ले जाना चाह रहा था। जब मैंने इनकार किया, तो उसने गोली चला दी। मेरी उससे दोस्ती नहीं थी। वह अपने मन में क्या सोच रहा था मुझे नहीं पता?'

कंधे पर लगी गोली

स्थानीय लोगों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि शिवांगी गुरुवार सुबह 10 बजे खाना लेने जा रही थी, तभी वहां पर विपिन आ गया और उसने शिवांगी पर गोली चला दी। पुलिस का कहना है कि शिवांगी के कंधे पर गोली लगी है और उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी विपिन निजी कंपनी में ड्राइवर का काम करता है। हालांकि पुलिस ने विपिन को अरेस्ट कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से पिस्टल बरामद की है और उससे पूछताछ की जा रही है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story