Gurugram Encounter: गुरुग्राम में पुलिस-बदमाशों के बीच मुठभेड़, दिल्ली के 2 कुख्यात अपराधी गिरफ्तार

गुरुग्राम मुठभेड़ में लॉरेंस गैंग का शॉर्प शूटर रोहित गिरफ्तार। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Gurugram Encounter: गुरुग्राम क्राइम ब्रांच और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल टीम ने मिलकर शुक्रवार को बदमाशों के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस की उनसे मुठभेड़ हुई। इसके बाद पुलिस ने 50-50 हजार रुपये के 2 इनामी बदमाश गिरफ्तार कर लिए। बताया जा रहा है कि दोनों बदमाश दिल्ली के नजफगढ़ में हुए डबल मर्डर केस के गवाह की हत्या समेत कई वारदातों में शामिल थे।
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार अलसुबह करीब 4:30 बजे गुरुग्राम में धनकोट नहर से कुछ दूरी पर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के दौरान अपराधी और पुलिस के बीच करीब 13 राउंड फायरिंग हुई है, जिनमें बदमाशों ने 6 राउंड और पुलिस टीम ने 7 राउंड फायर किए।
फायरिंग के दौरान दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लग गई, जिसके बाद पुलिस ने दोनों को अस्पताल में भर्ती करवाया। इस कार्रवाई में दिल्ली पुलिस के उप-निरीक्षक विकास के हाथ में भी गोली लगी है। पुलिस अधिकारी समेत तीनों को इलाज के लिए गुरुग्राम के सरकारी हॉस्पिटल सेक्टर-10 में भर्ती करवा दिया गया है।
Today, at around 4:30 a. m. in a joint operation with Crime Investigation Agency (CIA), Sector 40, Gurugram, after an encounter, the following two accused, wanted in the murder of Neeraj Tehlan at Najafgarh on 04.07.25 have been apprehended from sector 99, Gurugram, Haryana-…
— ANI (@ANI) September 26, 2025
दोनों अपराधी हत्या में शामिल
पकड़े गए बदमाशों की पहचान दिल्ली के गोला डेयरी के रहने वाले 29 साल के मोहित जाखड़ और उत्तम-नगर के रहने वाले 21 साल के जतिन के तौर पर हुई है। पुलिस जांच में पता लगा है कि दोनों अपराधी नजफगढ़ में हुए दोहरे हत्याकांड और उसके चश्मदीद गवाह की हत्या के मामले में वांछित थे। गुरुग्राम पुलिस की अपराध शाखा सेक्टर-40 के इंचार्ज, उप-निरीक्षक ललित कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया।
