ED Raid: गुरुग्राम में ED की ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों पर छापेमारी, 520 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त

Haryana News Hindi
X

गुरुग्राम में ऑनलाइन गेमिंग कंपनी पर रेड। 

Gurugram ED Raid: ईडी ने ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों पर छापेमारी करके करोड़ों की संपत्ति को जब्त कर लिया है। टीम इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

Gurugram ED Raid: गुरुग्राम में ED की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मनी लॉन्ड्रिंग के चलते ऑनलाइन रियल मनी गेमिंग की 2 बड़ी कंपनियों पर छापेमारी की है। गुरुग्राम और बेंगलुरु में ED द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया गया है, जिसमें टीम ने करीब 520 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति को कुर्क कर लिया है। इस कार्रवाई को ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम (PMLA), 2002 के तहत अंजाम दिया है।

ईडी की बेंगलुरु जोनल यूनिट ने पहले ऑनलाइन गेमिंग ऐप ‘विन्जो’ (WinZO) को चलाने वाली कंपनी विन्जो गेम्स प्राइवेट लिमिटेड के 4 ठिकानों पर रेड की है। विन्जो ऐप रियल मनी गेमिंग एरिया में तेजी उभर रही कंपनियों में से एक है। ईडी ने शक जताया है कि कंपनी ने अवैध तरीके पैसा कमाकर इसे गलत तरीके से ट्रांसफर किया है। छापेमारी में ED ने 505 करोड़ रुपए की संपत्ति को फ्रीज कर दिया है। संपत्ति में बैंक बैलेंस, बॉन्ड्स, फिक्स्ड डिपॉजिट रिसीट (FDR) और म्यूचुअल फंड शामिल हैं।

करोड़ों भारतीय यूजर्स

विन्जो को भारत का सबसे प्रसिद्ध सोशल गेमिंग ऐप माना गया है। बताया जा रहा है कि इस प्लेटफार्म पर 100 से ज्यादा स्किल-बेस्ड गेम्स जैसे लूडो, कैरम, शतरंज, पजल्स हैं, जिसे 25 करोड़ से ज्यादा भारतीय लोग इस्तेमाल करते हैं। वहीं वैश्विक स्तर पर इसके यूजर्स 250 मिलियन हैं। यहां पर फ्री गेम्स, रेफर से कमाई करने का दावा किया जाता है। इसी साल रियल मनी गेमिंग बैन हो जाने के बाद यहां अब फ्री में टीवी, शॉर्ट ड्रामा एपिसोड उपलब्ध होते हैं, लेकिन इसके लिए यूजर्स से पैसे लिए जाते हैं।

गेम्सक्राफ्ट पर कार्रवाई

ईडी की दूसरी कार्रवाई गेम्सक्राफ्ट टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड और इससे कनेक्ट निर्देश नेटवर्क्स प्राइवेट लिमिटेड (NNPL) के ऑफिस और निदेशकों के घरों पर छापेमारी की गई। ED ने बेंगलुरु और गुरुग्राम में करीब 1 दर्जन ठिकानों पर रेड की है। जिसमें कई आपत्तिजनक मोबाइल फोन, लैपटॉप और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को जब्त कर लिया गया है। इन कंपनियों से जुड़ें व्यक्तियों के बैंक खातों पर भी कार्रावाई हुई है, जिसके तहत के 8 बैंक खातों में करीब 18.57 करोड़ रुपए को फ्रीज कर दिया गया है।

ईडी ने क्या आरोप लगाया ?

ईडी का आरोप है कि दोनों कंपनियों ने यूजर्स से पैसे लेकर इसे गलत तरीके से निवेश किया है, इसके अलावा टैक्स नियमों का भी उल्लंघन किया गया है। अधिकारियों का कहना है कि जब्त की गई डिजिटल डिवाइसों की फोरेंसिक जांच हो रही है, ऐसे में बड़े खुलासे होने की संभावना है, इसमें कई गिरफ्तारी भी हो सकती हैं।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story