Dumper Accident: गुरुग्राम में तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आने से 2 दोस्तों की मौत, परिजन ने उठाई न्याय की मांग

गुरुग्राम सड़क हादसे में 2 दोस्तों की मौत।
Gurugram Dumper Accident: गुरुग्राम में तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार दो युवक को कुचल दिया। हादसा इतना भयानक था कि इसमें दोनों युवकों के सिर धड़ से अलग हो गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी डंपर चालक मौके से फरार हो गया। मामले के बारे में पता लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी चालक को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पूरा मामला गुरुग्राम के मैदावास रोड रोड का बताया जा रहा है। मृतकों की पहचान कादरपुर गांव के रहने वाले 31 साल के राजीव कुमार और 30 वर्षीय कुशीनंद्र के तौर पर हुई है। पुलिस जांच में सामने आया है कि कुशीनंद्र और राजीव बाइक पर सवार थे। कुशीनंद्र बाइक चला रहा था और दोनों कादरपुर गांव जा रहे थे। जब उनकी बाइक मैदावास रोड पर लैमनट्री होटल के सामने पहुंची तो तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसकी वजह से दोनों दोस्तों की मौके पर मौत हो गई, वहीं आरोपी चालक फरार हो गया।
CCTV फुटेज की होगी जांच
पुलिस का कहना है कि शुरूआती जांच में सामने आया है कि डंपर ड्राइवर की लापरवाही की वजह से यह हादसा हुआ है। इस हादसे बाद मृतकों के परिजन समेत ग्रामीणों ने मांग की है कि ऐसे हादसों को रोकने के लिए प्रशासन को कड़े कदम उठाने चाहिए। पुलिस आसपास लगे CCTV फुटेज को खंगाल रही है, ताकि चालक की पहचान हो सके। मृतकों के परिजनों ने आरोपी चालक को जल्द पकड़ने की मांग उठाई है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
