Drug Racket: गुरुग्राम में इंटरनेशनल ड्रग्स नेटवर्क का भंडाफोड़, 3 नाइजीरियन महिलाओं समेत 4 गिरफ्तार

Haryana News Hindi
X

गुरुग्राम में ड्रग्स नेटवर्क का भंडाफोड़।

Gurugram Drug Racket: गुरुग्राम में क्राइम ब्रांच की टीम ने छापेमारी करके ड्रग नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में लगी हुई है।

Gurugram Drug Racket: गुरुग्राम में क्राइम ब्रांच की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए इंटरनेशनल ड्रग नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। टीम ने इस अपराध में शामिल 3 नाइजीरियन महिलाओं समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने साउथ दिल्ली के देवली खानपुर इलाके में किराए पर बिल्डिंग ली हुई थी। बिल्डिंग में आरोपी ड्रग्स की फैक्ट्री चला रहे थे। यहां पर लैब का सेटअप भी किया हुआ था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद किया है।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान डेल्टा के रहने वाले 28 साल के जॉय,एबिया स्टेट के 35 साल के ​​​​​​प्रेसियस, डेओटा के गिफ्ज और बदायूं के रहने वाले आदर्श के तौर पर हुई है। क्राइम ब्रांच प्रभारी नरेंद्र का कहना है कि टीम काफी लंबे वक्त से इंटरनेशनल ड्रग्स रैकेट का पर्दाफाश करने में लगे हुए थे। पुलिस ने बीते दिन शनिवार को पहले झाड़सा गांव के पास आदर्श को गिरफ्तार किया गया था। आरोपी आदर्श से पूछताछ के दौरान पता लगा कि 3 नाइजीरियन महिलाएं भी उसके साथ ड्रग्स तस्करी में शामिल हैं।

क्राइम ब्रांच ने नशीले पदार्थ किए जब्त

मामले के बारे में पता लगने पर आज रविवार को सुबह करीब 6 बजे दिल्ली के खानपुर इलाके में क्राइम ब्रांच की टीम पहुंच गई। टीम ने ब्लॉक A में स्थित बिल्डिंग में छापा मारा, जहां से भारी मात्रा में नशीले पदार्थ बरामद हुए। टीम ने मौके से तीनों महिलाओं को पकड़ लिया। छापेमारी के दौरान टीम ने मौके से

22 ग्राम सफेद MDMA (कॉमर्शियल क्वांटिटी), 3 ग्राम भूरे MDMA और 9 ग्राम कोकीन (मीडियम क्वांटिटी) बरामद किया है। इसके अलावा ड्रग्स पैकिंग के लिए इस्तेमाल होने वाले सामान को भी जब्त किया गया, जिनमें एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू, 6 बंडल काली टेप, 3 बंडल पॉलीथिन पैकिंग और 3 मोबाइल शामिल हैं। महिला आरोपी जॉय ने पूछताछ में बताया कि पूरा ऑपरेशन नाइजीरियन गिरोह द्वारा चलाया जाता है।

आरोपी महिला जॉय ने क्या बताया ?

जॉय ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसका बॉयफ्रेंड नेटबैंस्ट को छापेमारी के बारे में शक हो गया था और वह रात को ही भाग गया था। नेटबैंस्ट गिरोह के दूसरे सदस्यों को भी जानकारी देकर अलर्ट कर दिया। इंस्पेक्टर नरेंद्र का कहना है कि प्रेशियस और गिफ्ज गुरुग्राम में ही ड्रग्स बेचती थी, लेकिन उनका मेन सोर्स दिल्ली में छिपा था।

जब्त की गई MDMA की कीमत बाजार में करीब 5 लाख रुपए बताई जा रही है, वहीं कोकीन की वैल्यू 3 लाख से ज्यादा है। जब्त किए गए नशीले पदार्थों को फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि जॉय को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है, ताकि फरार बॉयफ्रेंड और दूसरे आरोपियों के बारे में पता लग सके।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story