Gurugram Murder Case: गुरुग्राम में डिलीवरी बॉय की क्रूर हत्या, पत्नी और मामा पर लगा आरोप

Delivery boy murdered in Gurugram
X

गुरुग्राम में डिलीवरी बॉय की हत्या

गुरुग्राम में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक डिलीवरी बॉय की बेरहमी से हत्या कर शव को खाली पड़े प्लॉट में फेंक दिया गया। हत्या का आरोप मृतक की पत्नी और मामा पर लग रहा है।

Gurugram Murder Case: हरियाणा के गुरुग्राम में एक डिलीवरी बॉय की क्रूर हत्या की सनसनीखेज घटना सामने आई है। मृतक फैसल इदरीसी (25 वर्ष),जो मूल रूप से उत्तर प्रदेश के कानपुर के मीरपुर का निवासी था, गुरुग्राम में डिलीवरी बॉय का काम करता था। बुधवार को सेक्टर-10 इलाके में उसका क्षत-विक्षत शव मिला। शव को हाथ-पैर बांधकर फेंका गया था और सिर पर ईंट से वार करके कुचला गया था। पोस्टमार्टम में गले में ब्लेड का टुकड़ा भी मिला, जो हत्या की क्रूरता को दर्शाता है।

परिवार ने पुलिस में की शिकायत

शव मिलने के बाद परिवार ने शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शव से मिली बैंक पर्ची और अन्य सुरागों के आधार पर जांच शुरू की। जांच में पता चला कि यह हत्या फैसल की पत्नी और उसके मामा (मामा) ने मिलकर की है। पुलिस ने हत्या के आरोप में FIR दर्ज की है और दोनों आरोपियों पर हत्या की धाराएं लगाई गई हैं।

हत्या का संभावित कारण

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि पत्नी और उसके मामा ने मिलकर यह साजिश रची। परिवार के अनुसार, पत्नी निजी सेक्टर में काम करती थी। दोनों आरोपियों ने फैसल का सिर ईंट से कुचलकर हत्या की और फिर शव को घर से दूर खाली प्लॉट में फेंक दिया, जहां लोगों का आना-जाना कम था। इससे शव कई दिनों तक छिपा रहा

वर्तमान स्थिति

पुलिस ने पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मामा और अन्य संभावित शामिल लोगों की तलाश जारी है। परिवार ने न्याय की मांग की है। यह मामला घरेलू रिश्तों में विश्वासघात और क्रूरता का उदाहरण बन गया है। पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि सभी तथ्य सामने आ सकें और दोषियों को सजा मिल सके।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story