Gurugram Kidnapping Case: गुरुग्राम में दिनदहाड़े डिलीवरी बॉय के साथ मारपीट, 6.5 लाख रुपये की वसूली के लिए किया हमला

Delivery boy assaulted and an attempt was made to kidnap him in Gurugram
X

गुरुग्राम में डिलीवरी बॉय के साथ मारपीट और अपहरण करने की कोशिश

गुरुग्राम से दबंगई का एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहां एक डिलीवरी बॉय के साथ दिन-दहाड़े मारपीट करने के बाद उसे किडनैप करने की कोशिश की गई।

Gurugram Kidnapping Case: गुरुग्राम के साइबर सिटी इलाके में दो आरोपियों ने एक डिलीवरी बॉय का अपहरण कर लिया और उसके साथ मारपीट की। आरोपियों का दावा था कि पीड़ित ने उनके 6.5 लाख रुपये चुराए थे, जिसे वे डराकर वसूलना चाहते थे। गुरुग्राम पुलिस की तेज कार्रवाई से आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और पीड़ित को सुरक्षित बचा लिया गया। यह वारदात 21 जनवरी को शाम करीब 5:30 बजे एसबीआई रोड पर सुजुकी शोरूम के पास हुई। पीड़ित, जो भिवानी का मूल निवासी है और एक डिलीवरी वर्कर के रूप में काम करता है, अपने सहकर्मी पंकज के साथ कंपनी का सामान डिलीवर करके लौट रहा था। तभी एक कार ने उसका रास्ता रोक दिया और थोड़ी देर बाद दूसरा वाहन भी पहुंच गया।

हमला और अपहरण

जैसे ही वाहन रुके, जयवीर, अमन और उनके साथियों ने बाहर निकलकर पीड़ित पर लकड़ी के डंडे से हमला शुरू कर दिया। उन्होंने उसे जान से मारने की धमकी दी और जबरदस्ती कार में धकेलकर सबके सामने अपहरण कर लिया। राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को देखकर आरोपियों ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उनका पीछा किया और उन्हें पकड़ लिया। पीड़ित को सफलतापूर्वक छुड़ाया गया। पुलिस ने हमले में इस्तेमाल एक कार और लकड़ी की छड़ी जब्त कर ली।

आरोपियों का खुलासा

पूछताछ में आरोपी जयवीर ने बताया कि पीड़ित उसका मित्र था। 2024 में ट्रक बेचने के बाद उसने अपनी कार में 6.5 लाख रुपये रखे थे, जिन्हें पीड़ित ने कथित तौर पर चुरा लिया था। बार-बार पैसे मांगने पर भी जवाब न मिलने पर उन्होंने डराकर रकम वसूलने की साजिश रची। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, आरोपियों का मकसद पीड़ित को धमकाकर पैसे वसूलना था, लेकिन पीड़ित के सहकर्मी द्वारा सूचना देने और पुलिस के समय पर हस्तक्षेप से उनकी योजना नाकाम हो गई। दोनों आरोपियों जयवीर और अमन को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जा चुका है तथा आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story