Gurugram Crime: गुरुग्राम में रेलवे ट्रैक पर मिला व्यक्ति का शव, सिर-मुंह पर गंभीर चोट के निशान

गुरुग्राम में रेलवे ट्रेक के पास मिला व्यक्ति का शव। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Gurugram Crime News: गुरुग्राम में आज 18 नवंबर मंगलवार को एक अज्ञात व्यक्ति का शव रेलवे ट्रेक के पास पड़ा मिला है। राहगीरों ने जब शव को देखा, तब मामले का खुलासा हुआ। मामले के बारे में पता लगते ही घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने GRP को सूचित किया है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। फिलहाल मृतक की अब तक शिनाख्त नहीं हो पाई है, पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, गुरुग्राम में गुरुग्राम-बसई धनकोट रेलवे स्टेशन पर व्यक्ति का शव मिला है। मामले के बारे में पता लगते ही गुरुग्राम GRP की महिला प्रधान सिपाही पूनम कुमारी टीम के साथ मौके पर पहुंच गई। पुलिस का कहना है कि मृतक की अभी पहचान नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि मृतक ने काली जैकेट, सफेद रंग की शर्ट/बनियान और नीली जींस पहनी हुई है। पुलिस के मुताबिक व्यक्ति की उम्र करीब 47 साल है, जिसका कद 5 फुट 3 इंच है।
GRP ने की लोगों से अपील
GRP अधिकारियों का कहना है कि मृतक की पहचान के लिए 72 घंटे के लिए गुरुग्राम मॉर्च्युरी में रखवाया गया है। दूसरी तरफ पुलिस आसपास के एरिया में लोगों से पूछताछ में लगी हुई है, ताकि मृतक से जुड़ी जानकारी हासिल हो सके। पुलिस का कहना है कि मृतक के सिर और मुंह पर गंभीर चोटों के निशान पाए गए हैं,
ऐसे में संभावना है कि व्यक्ति की हत्या की गई हो। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा। GRP की तरफ से लोगों से अपील की गई है कि अगर मृतक से जुड़ी कोई जानकारी या किसी के लापता होने के बारे में पता लगे तो तुरंत इस बारे में सूचित किया जाए।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
