Swachhata Abhiyan: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, 'मेरा गुरुग्राम स्वच्छता रैंकिंग में नंबर वन बनेगा'

Swachhata Abhiyan
X

गुरुग्राम में CM सैनी स्वच्छता अभियान में हुए शामिल।

Gurugram Cleanliness Drive: गुरुग्राम में गुरुवार को सीएम सैनी स्वच्छता अभियान में शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। कार्रयक्रम में सीएम सैनी अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

Gurugram Cleanliness Drive: गुरुग्राम में आज 11 सितंबर वीरवार को स्वच्छता अभियान के तहत स्वच्छता ड्राइव का आयोजन किया गया। इस अभियान में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी शामिल हुए और स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने का संदेश दिया। सीएम सैनी ने सोहना रोड पर कार्यक्रम में शामिल होकर खुद झाड़ू उठाकर सफाई की।

इस मौके पर सीएम सैनी ने यह भी कहा कि लोगों के खुद के प्रयास और सरकार के कामों से गुरुग्राम को साफ कर सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि बारिश का सीजन खत्म होने वाला है, इसके बाद सड़कों को ठीक और अधूरे पड़े सभी कामों को पूरा किया जाएगा।

कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए सीएम सैनी ने कहा कि बेहतर प्रशासनिक व्यवस्था प्रबंधन और लोगों की भागीदारी के साथ गुरुग्राम को स्वच्छता रैंकिंग में नंबर वन बनाना है। उन्होंने कहा कि 'मेरा गुरुग्राम-स्वच्छ गुरुग्राम' थीम के साथ लोग स्वच्छ और शुद्ध पर्यावरण बनाकर स्वस्थ गुरुग्राम बनाने में मिलकर आगे बढ़ें। सीएम सैनी ने बताया कि स्वच्छता हमारे जीवन का आधार है। ऐसे में सभी मिलकर स्वच्छता को हमेशा के लिए अपनी जीवनशैली में शामिल करें। उन्होंने कहा कि मेरा गुरुग्राम-स्वच्छ गुरुग्राम बनाने में हरियाणा सरकार सहयोग करेगी।

11 सप्ताह का विशेष अभियान- सीएम सैनी

सीएम सैनी ने कहा कि 11 सप्ताह के विशेष अभियान में हर शहरी क्षेत्र के सौंदर्यीकरण और सुधारीकरण पर फोकस किया जा रहा है। शहरी क्षेत्र की स्वच्छता रैंकिंग को भी निर्धारित किया जाएगा, जिसमें गुरुग्राम का विशेष स्थान रहेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को संबोधित करते हुए सीएम सैनी ने कहा कि PM मोदी ने 2 अक्टूबर 2014 से स्वच्छ भारत मिशन अभियान शुरू किया गया था। आज उनके नेतृत्व में पूरे देश में स्वच्छता जन आंदोलन कायम हो रहा है।

स्वच्छता हर देशवासी की जिम्मेदारी- सीएम सैनी

सीएम सैनी ने कहा कि स्वच्छता न केवल सरकार की, बल्कि हर देशवासी की जिम्मेदारी है। उन्होंने यह भी बताया कि PM मोदी के जन्म दिवस 17 सितम्बर से प्रदेश में सेवा पखवाड़ा मनाया जाएगा। जिसमें स्वच्छता, वृक्षारोपण, स्वास्थ्य शिविर, खेलकूद जागरुकता गतिविधियों के साथ जन जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। बता दें कि गुरुग्राम नगर निगम क्षेत्र के 36 वार्डों में 46 जगह पर विशेष तौर पर यह अभियान चलाया रहा है।

सीएम सैनी ने मेरा गुरुग्राम-स्वच्छ गुरुग्राम अभियान में सहयोग देने के लिए डेरा सच्चा सौदा, राधा स्वामी सत्संग और सन्त निरंकारी मिशन समेत RWA और व्यापारिक संगठनों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर सीएम सैनी के साथ गुरुग्राम से विधायक मुकेश शर्मा और सोहना के विधायक तेजपाल तंवर समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story