City Bus: गुरुग्राम सिटी बस के इन 10 रूट में हुआ बदलाव, जानें क्या है वजह?

Haryana News Hindi
X

गुरुग्राम सिटी बस के 10 रूट बदले।

Gurugram City Bus: गुरुग्राम सिटी बस के 10 रूटों में बदलाव किया गया है। ऐसे में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Gurugram City Bus: मिलेनियम सिटी गुरुग्राम की जर्जर सड़कों के चलते सिटी बसों के 10 रूटों में बदलाव कर दिया गया है। रूट में बदलाव की वजह खस्ताहाल सड़कें और नए सवारियों की घटती संख्या है। ऐसे में यात्रियों को घंटों सिटी बस का इंतजार करना पड़ रहा है। इस बारे में जिला उपायुक्त को भी सूचित कर दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक, गुरुग्राम में GMDA के पास मुख्य सड़कें हैं, जबकि अंदरूनी सड़कें गुरुग्राम और मानेसर नगर निगम के अलावा PWD बीएंडआर के पास हैं। बारिश के बाद से ही 95 प्रतिशत सड़कें गड्डें में बदल चुकी हैं। लो-फ्लोर सिटी बस होने के कारण गड्डायुक्त सड़कों पर इनका संचालन मुश्किल हो गया है।

शिकायत पर रूट में बदलाव

चालकों और परिचालकों की शिकायत पर गुरुग्राम महानगर सिटी बस लिमिटेड (GMCBL) ने बस के 10 रूटों में बदलाव कर दिया है। इसे लेकर GMCBL के पास रोज सिटी बस नहीं पहुंचने की शिकायतें आ रही हैं। सिटी बसों के रूट में बदलाव होने के कारण GMCBL को आर्थिक नुकसान उठान पड़ रहा है। ठेकेदार कंपनियों को 94.50 रुपये प्रति किमी के हिसाब से पैसा दिया जा रहा है, लेकिन किराया 34 रुपये प्रति किमी के हिसाब से मिल रहा है।

GMCBL के मुताबिक, मौजूदा समय में 150 सिटी बस हैं। इनमें से करीब 25 से 30 सिटी बस रास्ते में खराब हो जाती हैं, जिसकी वजह से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इन बसों का संचालन करने वाली कंपनियां सड़कों की बेकार हालत का बहाना बना रहीं हैं। अभी GMCBL में 122 परिचालकों यानी कंडक्टर की कमी है, जिसकी वजह से रोज 30 बसों का संचालन नहीं हो पाता है।

कौन से 10 रूटों में बदलाव किया?

  • सिटी बस के रूट नंबर 134 को बासकुसला और अलीयर के पास जर्जर सड़क के कारण बदला गया है।
  • रूट नंबर 212 DN को कादीपुर चौक से हीरो होंडा चौक तक बदहाल सड़क के चलते बदला गया है।
  • रूट नंबर 116 F को कादरपुर टी पॉइंट से लेकर CRPFकैंप तक सड़कों की हालत खराब होने का कारण बदलाव किया है।
  • कांकरौला और भांगरौला में सड़कों पर गहरे-गहरे गड्ढे होने के कारण सिटी बस के रूट नंबर 254 A को बदला गया।
  • रूट नंबर 133 को सेक्टर-80 में मॉनसून ब्रिज सोसाइटी से पुलिस लाइन मानेसर तक जर्जर सड़क की वजह से बदला।
  • कादीपुर चौक से हीरो होंडा चौक तक बदहाल सड़क के कारण 5 सिटी बस के रूट में बदलाव किया है। इसमें रूट नंबर 134 एसटीएल, 132 एसटीएल, 221 एसटीएल, 133 एसटीएल और 111ए एसटीएल शामिल हैं।

इन सड़कों की हालत खराब

बसई रोड की हालत सबसे ज्यादा खराब बताई गई है। पटौदी चौक से लेकर सेक्टर-10 के सिविल अस्पताल तक करीब 5 किलोमीटर सड़क पर गहरे गड्ढे हो गए हैं। 2 साल में इस सड़क पर 10 बार सीवर लाइन धंस चुकी है। गड्ढे आधे से एक फीट गहरे हो गए हैं, जिसकी वजह से गाड़ियों के पलटने का डर बना रहता है। हीरो होंडा चौक से लेकर उमंग भारद्वाज चौक और उमंग भारद्वाज चौक से लेकर पटौदी रोड की हालत बेहद खराब है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story