Gurugram Accident: गुरुग्राम में कार ने मासूम को 20 मीटर तक घसीटा, 8 साल के बच्चे की दर्दनाक मौत

गुरुग्राम में कार की चपेट में आने से बच्चे की मौत। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Gurugram Car Accident: गुरुग्राम में तेज रफ्तार कार ने 8 साल के बच्चे को कुचल दिया। इस हादसे में बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कार चालक एक नाबालिग लड़का है। मामले के बारे में पता लगने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में ले लिया है। दूसरी तरफ आरोपी नाबालिग कार चालक को भी हिरासत में ले लिया है। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला गुरुग्राम के भोंडसी थाना क्षेत्र में कृष्ण कुंज इलाके का बताया जा रहा है। मृतक बच्चे की पहचान 8 साल के यूहान के तौर पर हुई है। पुलिस जांच में सामने आया है कि हादसे के वक्त यूहान घर के बाहर खेल रहा था। उस दौरान 15 साल के किशोर ने तेज रफ्तार में कार चलाते हुए बच्चे को रौंद दिया, इतना ही नहीं आरोपी कार रोकने की बजाय बच्चे को 20 मीटर तक घसीटता रहा। हादसे में यूहान कार के बोनट के नीचे फंस गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने आरोपी के भागने से पहले उसे पकड़ लिया। मामले के बारे में पता लगने पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों ने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस का कहना है कि मृतक के पिता का नाम अश्विनी कुमार है। अश्विनी कुमार पिछले 15 साल से कृष्ण कुंज में रह रहे हैं। मृतक के पिता बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर का काम करते हैं। अश्विनी ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा गली में खेल रहा था।
उस दौरान हाई स्पीड में आई मारुति सुजुकी एसएक्सफोर कार ने यूहान जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह कार के बोनट में फंस गया और उसकी मौत हो गई। घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने गुस्सा जताया है, उनका कहना है कि इस मामले में आरोपी चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। वहीं आरोपी किशोर को हिरासत में लेकर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
