Bus Fire Case: गुरुग्राम के सेक्टर-59 में चलती बस में अचानक लगी आग, जानें कैसे हुआ हादसा?

गुरुग्राम में अचानक बस में लगी आग।
Gurugram Bus Fire Case: गुरुग्राम में चलती प्राइवेट बस में अचानक से आग लग गई। इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि हादसा उस वक्त हुआ जब बस एक कंपनी के कर्मचारियों को ड्रॉप करने के लिए पार्किंग एरिया से निकली थी। उस दौरान बस में केवल ड्राइवर और कंडक्टर सवार थे। आग लगने के दौरान दोनों ने तुरंत बस से कूदकर जान बचा ली। गनीमत रही कि बस में कंपनी के कर्मचारी नहीं थे।
मामला गुरुग्राम के सेक्टर 59 का है। ऐसा कहा जा रहा है कि बस नितिन राठी नाम के शख्स पर है। पूछताछ के दौरान ड्राइवर ने बताया कि सेक्टर 59 में गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड पर बस कंपनी के कर्मचारियों को छोड़ने के लिए पार्किंग से निकल रही थी, उसी दौरान अचानक से बस में धुआं भर गया।
मौका देखते ही तुरंत चालक और कंडक्टर दोनों बस से बाहर निकल गए। देखते ही देखते आग की लपटें इतनी तेज हो गईं कि पूरी बस आग की चपेट में आ गई। हालांकि बस में कोई यात्री सवार नहीं था ऐसे में बड़ा हादसा टल गया।
स्थानीय लोगों ने क्या बताया?
मामले के बारे में पता लगने पर सेक्टर 29 से फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई और आग बुझाने का काम शुरू कर दिया। लेकिन तब तक बस पूरी तरह जल चुकी थी। ऐसा कहा जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से हादसा हुआ है। घटनास्थल पर मौजूद लोगों का कहना है कि बस के इंजन से अचानक धुआं निकलना शुरू हो गया था और कुछ ही देर में आग की लपटें भड़क उठीं। ड्राइवर ने बस को साइड में रोकने की कोशिश की, लेकिन आग तेजी से फैल गई, जिसके बाद चालक और ड्राइवर बस से कूद गए।
यातायात हुआ प्रभावित
फायर अधिकारी जय नारायण के मुताबिक मामले के बारे में पता लगने पर गाड़ियां तुरंत मौके पर भेज दी गई थी, लेकिन आग तब तक पूरी तरह फैल चुकी थी। आग इतनी भयानक थी कि उसकी लपटें दूर तक दिखाई दे रहीं थी। हालांकि आग पर आधे घंटे में काबू पा लिया गया। इस घटना से यातायात भी काफी प्रभावित हुआ। स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसी घटनाएं पहले भी हो चुकी है। लोगों का आरोप है कि कंपनी की बसों के मेंटेनेंस पर ध्यान नहीं दिया जाता, जिसके चलते ऐसे हादसे होते हैं।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
