Bulldozer Action: गुरुग्राम के सेक्टर-33 में बुलडोजर कार्रवाई, 2 अवैध कमर्शियल बिल्डिंग ध्वस्त

Haryana News Hindi
X

गुरुग्राम में बुलडोजर कार्रवाई।

Gurugram Bulldozer Action: गुरुग्राम में निगम ने मंगलवार को अवैध रूप से बन रही दो कमर्शियल बिल्डिंग पर बुलडोजर कार्रवाई की।

Gurugram Bulldozer Action: गुरुग्राम नगर निगम द्वारा आज 28 अक्टूबर मंगलवार को दो कमर्शियल बिल्डिंग पर बुलडोजर की कार्रवाई की गई। बताया जा रहा है कि बिना किसी परमिशन के इन बिल्डिंग्स को बनाया गया था, जिसके बाद निगम ने कार्रवाई करते हुए बिल्डिंग पर बुलडोजर चलवाकर उसे ध्वस्त कर दिया। ड्यूटी मजिस्ट्रेट आरएस बाठ के नेतृत्व में जूनियर इंजीनियर वरुण की टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया।

गुरुग्राम के सेक्टर 33 में यदुवंशी स्कूल के पास दो कमर्शियल भवनों पर बुलडोजर चलाया गया। ऐसा कहा जा रहा है कि MCG मुख्यालय से थोड़ी ही दूरी पर बिल्डिंग को बिना परमिशन के बनाया गया, जिसकी वजह से इन्हें तोड़ दिया गया। कार्रवाई के दौरान मौके पर पुलिस बल तैनात रहा, ताकि विरोध होने पर स्थिति को संभाला जा सके।

MCG के अधिकारियों का कहना है कि इन बिल्डिंग्स को व्यवसायिक इस्तेमाल के उद्देश्य से बनाया गया था, लेकिन इनका नक्शा पास नहीं हुआ था और न ही कोई वैध परमिशन ली गई थी। एक साइट पर तीन मंजिला इमारत तो लगभग को पूरी हो चुकी थी, वहीं दूसरी पर काम चल रहा था।

अधिकारियों को मिली शिकायत

निगम के अधिकारियों के मुताबिक उन्हें शिकायत मिली थी कि स्कूल के पास अवैध तरीके से 2 बिल्डिंग बनाई जा रही हैं। जांच करने पर पता चला कि बिना लीगल परमिशन के निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया, जिसके बाद कार्रवाई की गई। अधिकारियों का कहना है कि अगर यहां पर दुकानें खुल जाती तो हालात और भी बिगड़ जाते। निर्माण कराने वाले लोगों ने डॉक्यूमेंट्स भी दिखाने की कोशिश की, इसके बावजूद बुलडोजर कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई

नगर निगम आयुक्त प्रदीप दहिया का कहना है कि अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि कोई भी निर्माण कार्य शुरू करने से पहले नक्शा पास करवाना जरूरी है। नियम का उल्लंघन करने पर जुर्माना और बुलडोजर की कार्रवाई की जाएगी।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story