BTech Student Suicide: गुरुग्राम में BTech छात्रा ने की आत्महत्या, यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में लगाई फांसी

कुरुक्षेत्र में छात्रा ने की आत्महत्या (प्रतीकात्मक तस्वीर)
BTech Student Suicide Case: गुरुग्राम की BML मुंजाल यूनिवर्सिटी में BTech 3rd ईयर की छात्रा ने हॉस्टल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मामले के बारे में पता लगते ही बिलासपुर थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने छात्रा का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। इस घटना से यूनिवर्सिटी प्रशासन में हड़कंप मच गया है। आत्महत्या की वजह का अब तक पता नहीं लग पाया है। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, मृतका की पहचान राजस्थान के अलवर की रहने वाली भूमिका के तौर पर हुई है। भूमिका BML मुंजाल यूनिवर्सिटी में BTech 3rd ईयर की स्टूडेंट थी। पुलिस जांच में सामने आया है कि भूमिका बीती रात को अपनी दोस्त की बर्थडे पार्टी में शामिल हुई थी। अगले अगले दिन यानी आज सुबह भूमिका ने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने इस बारे में मृतका के परिजनों को सूचित कर दिया है।
दोस्त का बर्थडे सेलिब्रेट करने गई थी मृतका
बिलासपुर थाने के जांच अधिकारी बिजेंद्र के मुताबिक, मृतका की फ्रेंड का बीती रात बर्थडे था। भूमिका अपनी रूम पार्टनर के साथ अपनी दोस्त का बर्थडे सेलिब्रेट करने गई थी, लेकिन भूमिका पार्टी खत्म होने से पहले अपने रूम पर वापस आ गई। बताया जा रहा है कि बर्थडे पार्टी में रिबन की जरूरत पड़ गई, जिसे लेने के लिए मृतका की रूम पार्टनर कमरे में गई थी, लेकिन कमरा अंदर से बंद था। काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला, तो रूम पार्टनर ने इसकी जानकारी हॉस्टल वॉर्डन को दे दी।
हॉस्टल वार्डन ने कमरा खुलवाया
जांच अधिकारी बिजेंद्र का कहना है कि जब हॉस्टल वार्डन मौके पर पहुंची तो उन्होंने प्लम्बर को बुलाया। किसी तरह दरवाजे का लॉक तोड़कर अंदर गए। कमरे में जाकर उन्होंने देखा कि भूमिका दीवार पर लगे कुंडे से फांसी के फंदे पर लटकी हुई है। मामले के बारे में पता लगते ही मौके पर छात्राओं की भीड़ इकट्ठा हो गई। इसके बाद पुलिस को मामले के बारे में सूचित किया गया।
