Gurugram Bomb Threat: गुरुग्राम के श्रीराम स्कूल को मिली बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस ने शुरू की जांच

Haryana News Hindi
X

गुरुग्राम के स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी। 

Gurugram Bomb Threat: गुरुग्राम के श्रीराम स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

Gurugram Bomb Threat: गुरुग्राम के DLF फेज़-3 में श्रीराम स्कूल को आज 10 दिसंबर बुधवार को बम से उड़ाने की धमकी दी है। बताया जा रहा है कि ईमेल के माध्यम से धमकी दी गई है, जिसमें लिखा है कि स्कूल में बम रखा हुआ है। इस बारे में पता लगते ही स्कूल प्रशासन ने तुरंत मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस समेत डिस्पोजल टीम और डॉग स्क्वॉड मौके पर पहुंच गए और तलाशी अभियान शुरू किया गया।

स्टूडेंट्स और टीचर की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सबसे पहले टीम ने स्कूल को खाली करवाया। करीब 2000 से ज्यादा बच्चे, शिक्षक और स्टाफ सुरक्षित बाहर निकाले गए और उन्हें बसों और गाड़ियों से घर भेजा गया। मामले के बारे में पता लगने पर स्टूडेंट्स के पैरेंट्स घबरा गए, लेकिन स्कूल ने समय पर सूचित करके हालात को संभाल लिया।

पुलिस ने बच्चों को घर भेजने के बाद पूरी बिल्डिंग की जांच की, लेकिन अभी तक किसी संदिग्ध चीज के मिलने की सूचना नहीं है। वहीं पुलिस की साइबर सेल द्वारा यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि Email किसने भेजा है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि ईमेल किसी विदेशी सर्वर से भेजा गया है।

ईमेल में पंजाब-खालिस्तान से जुड़ी जानकारी

पुलिस के मुताबिक, ईमेल में स्पष्ट लिखा गया है कि आज दोपहर को 12 बजकर 5 मिनट पर स्कूल में बम से धमाका होगा। ऐसा भी कहा जा रहा है कि ईमेल में पंजाब और खालिस्तान आंदोलन से जुड़ी जानकारी भी शामिल है, जिसमें आंदोलन की गतिविधियों और उसकी दिल्ली तक पहुंच के बारे में बताया गया है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में आगे की जांच की जा रही है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story