Gurugram Bomb Threat: गुरुग्राम के 10 से ज्यादा स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप
गुरुग्राम के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है।
Gurugram Bomb Threat: गुरुग्राम के कई बड़े स्कूलों को आज 28 जनवरी बुधवार को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी मिलने के बाद स्कूल प्रशासन में हड़कंप मच गया। पुलिस का कहना है कि अलग-अलग स्कूलों के आधिकारिक ई-मेल आईडी पर धमकी वाले संदेश भेजे गए हैं। संदेश में दावा किया गया है कि स्कूलों में बम लगाया गया है। सूचना के बाद स्कूलों के बाहर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है, वहीं बचाव दल की तरफ से स्कूलों में सर्च ऑपरेशन किया जा रहा है। हालांकि अब तक किसी संदिग्ध वस्तु के मिलने की सूचना नहीं है।
इन स्कूलों को मिली धमकी
- डीएलएफ फेज-1 स्थित कुनस्कापालन स्कूल।
- सेक्टर-53 का लैंसर्स स्कूल।
- सेक्टर-64 स्थित हेरिटेज एक्सपीरियंसियल लर्निंग स्कूल।
- बादशाहपुर क्षेत्र का पाथवेज वर्ल्ड स्कूल।
- श्री राम अरावली स्कूल।
- सेक्टर 50 का मानव रचना स्कूल।
- सेक्टर 46 का मानव रचना स्कूल।
- लोट्स वैली स्कूल ।
- शेरवुड कॉन्वेंट स्कूल।
- यूरो इंटरनेशनल स्कूल।
- स्कॉटिश हाई स्कूल और शालोम हिल्स इंटरनेशनल स्कूल शामिल हैं।
पुलिस ने अभिभावकों से की अपील
बताया जा रहा है कि जब आज सुबह स्टूडेंट्ल स्कूल पहुंच रहे थे, उसी दौरान बम की सूचना मिली थी। मामले के बारे में पता लगने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पूरे स्कूलों को खाली करवाया गया, एंट्री पर पूरी तरह से रोक लगा दी। पुलिस ने स्कूलों के आसपास बैरिकेड्स लगा दिए।
SDRF की टीमें स्कूलों की तलाशी ले रही हैं, वहीं स्कूल प्रबंधन ने परिजनों को संदेश भेज दिया था कि बच्चों को आज स्कूल ना भेजे। फिलहाल सभी स्कूलों की गहन जांच की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि स्थिति फिलहाल नियंत्रण में हैं, वहीं अभिभावकों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है। साइबर टीम ई-मेल की जांच कर रही है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
