Biodiversity Park: गुरुग्राम के इस गांव में पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा, 25 एकड़ में बनेगा बायोडायवर्सिटी पार्क

Lake Tourism Project
X

गुरुग्राम में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बनेगा बायोडायवर्सिटी पार्क।

Gurugram Biodiversity Park: गुरुग्राम में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए निगम ने बायोडायवर्सिटी पार्क बनाने का फैसला लिया है। इसके अलावा पहले फेज में झील निर्माण का काम भी लगभग पूरा कर लिया गया है।

Gurugram Biodiversity Park: गुरुग्राम के अरावली की तलहटी में बसा कासन गांव में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नगर निगम की ओर से 14 एकड़ भूमि पर झील के निर्माण पर काम किया जा रहा है। निगम का कहना है कि झील के पहले फेज का काम करीब पूरा हो चुका है। इस परियोजना पर पहले फेज में 5.90 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं।

SBI कार्ड के सहयोग से झील निर्माण पर काम किया जा रहा है। निगम ने झील में 10 एकड़ एरिया में साफ जल भरा गया है। शेष 4 एकड़ एरिया में पैदल यात्रा के लिए ट्रैक और पार्क बनाए गए हैं। पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पीने का पानी और शौचालय की सुविधाएं की गई है, इसके अलावा बिजली सप्लाई के लिए सोलर प्लांट बनाया गया है।

दूसरे फेज में पर्यटकों को क्या सुविधा मिलेगी ?

नगर निगम आयुक्त आयुष सिन्हा का कहना है कि दूसरे फेज में करीब 6 करोड़ रूपये की लागत से रेस्तरां, मड हाउस और नौका विहार की सुविधाओं की व्यवस्था की जाएगी। निगम आयुक्त का कहना है कि झील के साथ लगी 25 एकड़ भूमि पर बायोडायवर्सिटी पार्क बनाने का भी फैसला लिया गया है।

झील परिसर में 15 तरह के फल और फूल लगे

निगम आयुक्त आयुष सिन्हा के मुताबिक, प्रकृति प्रेमियों के लिए झील परिसर में 15 तरह के फल और फूलदार पौधे लगाए गए हैं। पानी की क्वालिटी को बेहतर बनाए रखने के लिए जल शोधन यूनिट विकसित की जाएगी। दिल्ली के नजदीक होने और नेशनल हाईवे-48 और केएमपी एक्सप्रेसवे से सीधे कनेक्ट होने के कारण पर्यटकों की ज्यादा संख्या में आने की संभावना है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story