Bike Accident: गुरुग्राम में ट्रैक्टर-बाइक के बीच टक्कर से 2 छात्रों की मौत, आरोपी ड्राइवर गिरफ्तार

गुरुग्राम सड़क हादसे में 2 छात्रों की मौत।
Gurugram Bike Accident: गुरुग्राम से एक सड़क हादसा मामला सामने आया है। हादसे में 2 छात्रों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसा उस वक्त हुआ जब दोनों छात्र बाइक पर सवार होकर सोहना की तरफ जा रहे थे। उसी दौरान बाइक ट्रैक्टर से टकरा गई और हादसे में दोनों स्टूडेंट्स की मौत हो गई। मामले के बारे में पता लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। वहीं इस मामले में आरोपी ट्रैक्टर ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
जानकारी के मुताबिक, मृतकों की पहचान 18 साल के शेर खान और 15 साल के अमीर के तौर पर हुई है। दोनों छात्र गुरुग्राम के कंवरसिका गांव के रहने वाले थे। पुलिस जांच में सामने आया है कि शेर खान और अमीर किसी काम से सोहना जा रहे थे। उसी दौरान रोजका गांव की ओर से आ रहे ट्रैक्टर ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों छात्र सड़क पर जा गिरे, जिसकी वजह से उन्हें गंभीर चोटें आईं, जिसकी वजह से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
आरोपी ने किया भागने का प्रयास
हादसे के बाद आरोपी चालक ने भागने की कोशिश की, लेकिन मौके पर मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया। मामले के बारे में तुरंत पुलिस को सूचित किया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत ट्रैक्टर चालक को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया है। वहीं पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने के आरोप में केस दर्ज किया है। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
