Illegal Hoarding: गुरुग्राम में अवैध यूनिपोल-होर्डिंग्स पर सख्त कार्रवाई, MCM ने उखाड़े 40 बोर्ड

Haryana News Hindi
X

गुरुग्राम में अवैध यूनिपोल- होर्डिंग्स पर कार्रवाई।

Gurugram Illegal Unipoles Hoardings: गुरुग्राम के मानेसर में अवैध यूनिपोल और होर्डिंग्स को निगम द्वारा हटाया जा रहा है। इसे लेकर कमिश्नर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

Gurugram Illegal Unipoles Hoardings: गुरुग्राम में मानेसर नगर निगम ने अवैध यूनीपोल और होर्डिंग्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। MCM द्वारा इस अभियान के तहत बिना परमिशन लगाए गए कई बड़े ब्रांड के होर्डिंग को हटाया गया है। निगम ने मानेसर में पहली बार KFC और बीकानेर वाला जैसे ब्रांड के होर्डिंग पर भी कार्रवाई की है।

नगर निगम कमिश्नर आयुष सिन्हा का कहना है कि शहर की सुंदरता को नुकसान पहुंचाने और अव्यवस्था फैलाने वाले अवैध इन्फ्रास्ट्रक्चर को हटाने के लिए टीम का गठन किया गया है। टीम ने बड़े ब्रांड के कुकडोला गांव के सेक्टर 81 और 86 में एक बड़ा यूनीपोल और 40 होर्डिंग्स हटाए हैं।

यातायात और सुरक्षा के लिए खतरा

निगम अधिकारियों की तरफ से व्यवसायियों और विज्ञापन एजेंसियों को चेतावनी दी गई है कि बिना परमिशन के होर्डिंग्स लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा ऐसे लोगों पर भारी भरकम जुर्माना लगाया जाएगा। अवैध होर्डिंग्स और यूनिपोल की वजह से शहर की सुंदरता प्रभावित होती है।

साथ ही यह यातायात और सुरक्षा के लिए भी खतरा बन जाते हैं। इन होर्डिंग्स की वजह से सड़क दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ जाता है। केंद्र सरकार के स्वच्छ भारत मिशन (अर्बन) ने मानेसर नगर निगम की वेस्ट टू कंपोस्ट प्रोजेक्ट की प्रशंसा की है। निगम द्वारा कई जगहों पर कचरे से खाद बनाने की प्रक्रिया भी शुरू की गई है, जिसका उचित इस्तेमाल किया जाता है।

नगर कमिश्नर ने की अपील

नगर निगम कमिश्नर आयुष सिन्हा का कहना है कि बिना परमिशन लगाए गए सभी यूनीपोल और होर्डिंग्स को तत्काल हटाने का निर्देश दिया गया है। कमिश्नर ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि वे अवैध होर्डिंग्स या यूनीपोल की जानकारी निगम को जरूर करें, ताकि तुरंत कार्रवाई की जा सके।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story