Train Accident: गुरुग्राम में ट्रेन की चपेट में आए 2 मजदूरों की मौत, ट्रैक पार करते समय हादसा

गुरुग्राम में ट्रेन की चपेट में आने से 2 मजदूरों की मौत। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Gurugram Train Accident: गुरुग्राम में ट्रेन की चपेट में आने से दो मजदूरों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि रेलवे ट्रैक पार करते समय यह हादसा हो गया है। मामले के बारे में पता लगने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी है।
जानकारी के मुताबिक घटना पटौदी रोड रेलवे स्टेशन के यार्ड के पास हुई है। पुलिस जांच में सामने आया है कि चंडीगढ़ से अजमेर के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन जा रही थी, उस दौरान दोनों मजदूर रेलवे ट्रैक को पार कर रहे थे,तभी यह हादसा हो गया। एक मृतक की पहचान महेंद्रगढ़ के गढ़ी खुडाना गांव के रहने वाले श्याम सिंह के तौर पर हुई है। लेकिन दूसरे मृतक की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। पुलिस ने मृतक के परिजन को भी सूचित कर दिया है, वहीं अन्य मृतक की पहचान की जा रही है।
जांच अधिकारी ने लोगों से की अपील
GRP के जांच अधिकारी योगेश का कहना है कि शुरूआती जांच में सामने आया है कि दोनों मजदूर रेलवे ट्रैक के आसपास काम कर रहे थे, उस दौरान यह हादसा हुआ है। हालांकि दूसरे पहलू से भी मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि मृतक की पहचान के लिए स्थानीय लोगों और रेलवे कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है। जांच अधिकारी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अनाधिकृत रूप से रेलवे ट्रैक क्रॉस न करें। रेलवे लाइन क्रॉस करने के लिए फुटओवर ब्रिज या फिर अंडरपास का इस्तेमाल करना जरूरी है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
