Gurugram Suicide Case: गुरुग्राम में 13 साल की छात्रा ने की आत्महत्या, डायरी में बताई सुसाइड की वजह

गुरुग्राम में 13 साल की बच्ची ने की आत्महत्या
Gurugram Suicide Case: दिल्ली से सटे गुरुग्राम में 13 साल की छात्रा ने सुसाइड कर लिया है। बताया जा रहा है कि छात्रा कक्षा 9 में पढ़ाई करती थी। बुधवार रात को हर दिन की तरह से अपने कमरे में सोने गई लेकिन जब गुरुवार सुबह को उसकी मां अपनी बेटी को जगाने गई तो देखा कि कमरे का दरवाजा अंदर से बंद है। इसके बाद उसकी मां ने घर के अन्य लोगों को बुलाया और परिवार के लोगों ने आवाज लगाई लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आई।
जब काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला तो लड़की की मां ने खड़की से झांक कर देखा। इसके बाद लड़की की मां बुरी तरह से रोने लगी क्योंकि कमरे के अंदर पंखे पर उसकी बेटी का शव लटका था। इसके बाद परिजनों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस के मुताबिक, लड़की के शव के पास में एक डायरी रखी थी, जिसमें उसने आत्महत्या करने के पीछे के कारणों के बारे में बताया था। छात्रा ने डायरी में लिखा कि गुरुवार को उसका पेपर है, लेकिन उसे समझ नहीं आ रहा है कि वह पढ़ाई कहां से शुरु करे। उसने आगे लिखा कि वह पिछले कई दिनों से अपने दोस्तों से दूर हो गई जिस वजह से बहुत ज्यादा अकेलापन महसूस कर रही थी।
पीड़ित लड़की पर इन दोनों ही बातों का गहरा असर पड़ा और उसने यह खौफनाक कदम उठाया। पुलिस अधिकारी महेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़िता के माता पिता का बयान दर्ज कर लिया गया है। इसके अलावा अब तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। पुलिस अधिकारी ने आगे कहा कि पुलिस फिलहाल लड़की के मोबाइल की जांच कर रही ताकि मामले की असली सच्चाई सामने आ सके।
