Ashish Murder Case: गुरुग्राम में 7 साल के बच्चे की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, पुलिस के सामने किए कईं खुलासे

Gurugram Kidnapping Case
X

गुरुग्राम में 7 साल के बच्चे के मर्डर केस में आरोपी गिरफ्तार।

Gurugram Child Murder Case: गुरुग्राम में 7 साल के बच्चे की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है।

Gurugram Child Murder Case: गुरुग्राम में बीते दिन यानी रविवार को 7 साल के बच्चे की अपहरण के बाद बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद आरोपी ने शव को कुंडली-मानेसर-पलवल (KMP) एक्सप्रेस-वे के नीचे फेंक दिया था। पुलिस ने हत्या के आरोपी को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने मामले को लेकर कई खुलासे किए हैं। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान को नाबालिग होने की वजह से गुप्त रखा जा रहा है। बताया जा रहा है कि इस मामले में शामिल आरोपी भी नाबालिग है, जो 16 साल का है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह करीब 1 महीने से बच्चे की हत्या की प्लानिंग कर रहा था। रविवार को आरोपी ने बच्चे को चॉकलेट का झांसा देकर अपने साथ घर के बाहर से करीब 2 किमी दूर सुनसान जगह पर ले गया और चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी ने शव को कुंडली-मानेसर-पलवल (KMP) एक्सप्रेस-वे के नीचे फेंक दिया और मौके से फरार हो गया।

मोबाइल चोरी करने का आरोप
आरोपी का कहना है कि मृतक बच्चे ने उस पर मोबाइल चोरी करने का आरोप लगाया था। बता दें कि आरोपी ने करीब 2 महीने पहले बच्चे के घर से मोबाइल चोरी कर लिया था। वहीं बच्चे ने आरोपी को चोरी करते हुए देख लिया था। इस बारे में उसने अपने पिता को भी बताया था। आरोपी का कहना है कि उसने उनका फोन वापस लौटा दिया था, लेकिन इसके बावजूद बच्चे के पिता कमल उसके घर में लड़ने चले आए थे। कमल ने आरोपी के पिता से माफी भी मंगवाई थी।

16 बार चाकू से वार
आरोपी का कहना है कि वह इस बात से नाराज था कि मोबाइल के लिए उसके पिता की बेइज्जती की गई थी। आरोपी ने बताया कि बच्चे की वजह से उसके पिता को माफी मांगनी पड़ी, इस बात की रंजिश रखते हुए आरोपी ने उसकी हत्या कर दी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि बच्चे के शरीर पर 16 बार चाकू से गोदा गया है। बच्चे के पेट, सीने, गर्दन और चेहरे पर चाकू से गोदने के निशान पाए गए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story