Ashish Murder Case: गुरुग्राम में 7 साल के बच्चे की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, पुलिस के सामने किए कईं खुलासे

गुरुग्राम में 7 साल के बच्चे के मर्डर केस में आरोपी गिरफ्तार।
Gurugram Child Murder Case: गुरुग्राम में बीते दिन यानी रविवार को 7 साल के बच्चे की अपहरण के बाद बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद आरोपी ने शव को कुंडली-मानेसर-पलवल (KMP) एक्सप्रेस-वे के नीचे फेंक दिया था। पुलिस ने हत्या के आरोपी को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने मामले को लेकर कई खुलासे किए हैं। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान को नाबालिग होने की वजह से गुप्त रखा जा रहा है। बताया जा रहा है कि इस मामले में शामिल आरोपी भी नाबालिग है, जो 16 साल का है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह करीब 1 महीने से बच्चे की हत्या की प्लानिंग कर रहा था। रविवार को आरोपी ने बच्चे को चॉकलेट का झांसा देकर अपने साथ घर के बाहर से करीब 2 किमी दूर सुनसान जगह पर ले गया और चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी ने शव को कुंडली-मानेसर-पलवल (KMP) एक्सप्रेस-वे के नीचे फेंक दिया और मौके से फरार हो गया।
