Gurugram Road: गुरुग्राम की ये सड़क फिर से होगी चकाचक, इन गांव के लोगों को नहीं झेलना पड़ेगा ट्रैफिक जाम

X
हिसार का रोड एक हफ्ते तक रहेगा बंद। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Gurugram Road: गुरुग्राम में GMDA ने 4.5 Km लंबी सड़क को फिर से बनाने का फैसला किया है। इस काम पर करीब 25 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
Gurugram Road: गुरुग्राम में जेल चौक से लेकर बसई गांव तक 4.5 Km लंबी सड़क को GMDA द्वारा फिर से बनाया जाएगा। बताया जा रहा है कि इस सड़क के निर्माण कार्य पर करीब 25 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसके अलावा सड़क बन जाने के बाद लोगों को बारिश के दिनों में होने वाले जलभराव और ट्रैफिक की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा, यहां पर ड्रेनेज सिस्टम में भी सुधार किया जाएगा। इस सड़क से कनेक्ट झज्जर फर्रुखनगर और कईं सेक्टरों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।
