Illegal Immigrants: गुरुग्राम में पकड़े गए 250 अवैध प्रवासी, चरमरा गई सफाई व्यवस्था

गुरुग्राम में पकड़े गए 250 अवैध प्रवासी।
Gurugram Illegal Immigrants: हरियाणा के गुरुग्राम में पुलिस ने अवैध प्रवासियों के खिलाफ बड़ा कार्रवाई की है। पिछले एक हफ्ते के अंदर पुलिस ने 250 से ज्यादा अवैध प्रवासियों को हिरासत में लिया है। इन अवैध प्रवासियों को डिटेंशन सेंटरों में भेजा गया है, जहां पर पर उनके डॉक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन किया जा रहा है। इनमें से ज्यादातर प्रवासी बांग्लादेशी और रोहिंग्या बताए जा रहे हैं। ये अवैध प्रवासी गुरुग्राम में साफ-सफाई और कूड़ा उठाने का काम कर रहे थे, जिसकी वजह से शहर के 40 फीसदी घरों में कूड़ा उठाने के लिए सफाईकर्मी नहीं पहुंच रहे हैं। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद शहर में जगह-जगह कूड़े के ढेर लग गए हैं।
अवैध प्रवासियों को होगा वेरिफिकेशन
पुलिस ने जिन अवैध प्रवासियों को गिरफ्तार किया है, उन्हें शहर के चार अस्थाई डिटेंशन सेंटरों में रखा गया है। ये डिटेंशन सेंटर सेक्टर-10A के सामुदायिक भवन, बादशाहपुर सामुदायिक भवन, सेक्टर-40 सामुदायिक भवन और मानेसर सेक्टर-1 के सामुदायिक भवन में बनाए गए हैं। पुलिस ने बताया कि हिरासत में लिए अवैध प्रवासियों के दस्तावेजों का सत्यापन किया जा रहा है।
बता दें कि यह अभियान सरकार की नीति का हिस्सा है, जिसके तहत अवैध प्रवासियों को देश से बाहर निकाला जा रहा है। पुलिस का कहना है कि यह लोग जिस जगह के स्थायी निवासी है, वहां के संबंधित पुलिस स्टेशन से जानकारी ली जा रही है। जिन लोगों के वेरिफिकेशन की रिपोर्ट आ जाती है, उनको छोड़ दिया जाएगा।
शहर की सफाई-व्यवस्था प्रभावित
गुरुग्राम पुलिस के इस अभियान से शहर में साफ-सफाई की व्यवस्था पर सीधा असर पड़ा है। पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए ज्यादातर लोग शहर में सफाई कर्मचारी के तौर पर काम कर रहे थे। इसके अलावा कुछ लोग घरों से कूड़ा उठाने के कामों में लगे हुए थे। ऐसे में इन लोगों को हिरासत में लिए जाने के बाद शहर के बहुत से घरों से कूड़ा उठना लगभग बंद हो गया है। इससे कई जगहों पर कूड़े के ढेर दिखाई जमा हो रहे हैं।
इस राज्य के 20 लोगों को छोड़ा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुधवार को पुलिस ने 20 से ज्यादा लोगों को छोड़ दिया, जो कि असम के धुबरी जिले के रहने वाले हैं। इन लोगों को 5 दिनों तक सेक्टर-10 बुधवार को सेक्टर-10 के सामुदायिक भवन में रखा गया था। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इन लोगों को वेरिफिकेशन हो गया, जिसके बाद उन्हें छोड़ दिया गया।
