Gurugram Crime: गुरुग्राम में फंदे से पेड़ पर लटका मिला युवक का सिर, परिजन ने लगाया हत्या का आरोप

भिवानी में मिला 60 साल के व्यक्ति का शव। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Dead Body Found in Gurugram: गुरुग्राम में फरीदाबाद रोड पर खुशबू चौक के पास एक सुनसान जगह पर 22 के युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि मृतक का सिर दुपट्टे से पेड़ पर लटका मिला है, वहीं घटनास्थल के आसपास धड़ के टुकड़े भी मिले हैं। बताया जा रहा है कि मृतक के पैर और हाथ सब अलग पड़े हुए थे।
पुलिस द्वारा इस मामले में आत्महत्या की कार्रवाई की गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि युवक ने जंगल में दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या की है। आत्महत्या के बाद युवक के धड़ को जंगली जानवरों ने नोच लिया, जिससे शव की ऐसी हालत है। हालांकि मृतक के परिजन ने हत्या का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि, युवक को मारकर लटकाया गया है, उसका सिर लड़की के दुपट्टे से लटका मिला है। परिजनों ने मांग की है कि इस मामले में हत्या की कार्रवाई की जाए।
युवक 3 अगस्त से था लापता
मृतक की पहचान बिहार के रहने वाले 22 साल के राकेश मंडल के रूप में हुई है। जांच में सामने आया है कि राकेश दिल्ली में रहता था। वह गुरुग्राम में एक निर्माण स्थल पर राजमिस्त्री का काम करने आया था। इस मामले को लेकर DLF फेज-1 थाने के प्रभारी SHO राजेश बागड़ी के मुताबिक युवक 3 अगस्त से लापता था।
गर्लफ्रेंड से मिलने गुरुग्राम आया था युवक
पुलिस पूछताछ में मृतक के मामा के लड़के संजय का कहना है कि राकेश 1 अगस्त को दिल्ली आया था। 3 अगस्त को वह एक लड़की से मिलने के लिए गुरुग्राम गया था। मृतक ने लड़की को अपनी लोकेशन भी भेजी थी, जिसके बाद युवक लापता हो गया था। संजय ने बताया कि जब राकेश घर नहीं लौटा तो उसकी तलाश शुरू की गई, लेकिन वह नहीं मिला। इसके बाद 21 अगस्त को लड़की से राकेश की लोकेशन ली गई।
परिजन का आरोप है कि लोकेशन का पता लगने पर वह DLF थाने गए, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद वह दिल्ली के शादीपुर थाने भी पहुंचे कोई कार्रवाई नहीं की गई। संजय ने बताया पुलिस अधिकारी के सुझाव पर वह खुद उस लोकेशन पर गए और राकेश का शव खोजा।
फेसबुक आईडी बदली
संजय ने पुलिस को यह भी बताया कि राकेश के लापता होने के बाद उसकी ID से लगातार मैसेज आते रहे। उनका यह भी कहना है कि 23 अगस्त को उसकी फेसबुक आईडी का नाम बदलकर बिक्की कुमार कर दिया गया है। संजय का आरोप है कि राकेश की ID को अब भी कोई इस्तेमाल कर रहा है, वह हत्या में शामिल हो सकता है।
SHO राजेश बागड़ी ने क्या कहा ?
मृतक के परिजन ने बताया कि लड़की और उसके परिवारवालों को थाने बुलाया गया था। पुलिस पूछताछ में लड़की ने बताया कि वह 5 साल से राकेश के साथ रिलेशन में थी। 3 अगस्त को राकेश उससे मिलने के बाद चला गया था। अब इस मामले में SHO राजेश बागड़ी का कहना है कि शुक्रवार को राकेश का शव मिलने के बाद शनिवार को उसका पोस्टमॉर्टम करवा दिया गया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अगर मामला संदिग्ध लगा तो हत्या की कार्रवाई की जाएगी।
