Gurugram News: गुरुग्राम में चोरी के आरोप में गार्ड को उल्टा लटकाकर पीटा, 4 गिरफ्तार, देखें वीडियो

गुरुग्राम में गार्ड को उल्टा लटकाकर पीटा।
Guard Assault in Gurugram: गुरुग्राम से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां प्राइवेड गार्ड को छोटी सी चोरी करने के मामले में कुछ लोगों ने उन्हें लटकाकर डंडों से बेरहमी से पीटा है। बताया जा रहा है कि इस मामले के बारे में डेढ़ महीने तक किसी को नहीं बताया गया। सोशल मीडिया पर घटना से जुड़ा वीडियो वायरल होने के बाद मामले का खुलासा हुआ है। इस मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
वीडियो में क्या सामने आया ?
जानकारी के मुताबिक पूरा मामला गुरुग्राम के सेक्टर 37 का बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में सामने आया है कि एक बिल्डिंग की पार्किंग एरिया में 10 से ज्यादा लोग मौजूद हैं, इनमें से दो लोग पीड़ित व्यक्ति पैर रस्सी से बांधकर उसे लोहे के पाइप पर उल्टा लटका रहे हैं।
इसके बाद सफेद टी-शर्ट और काला ट्राउजर पहना हुआ व्यक्ति पीड़ित को पीटने लगता है। पीड़िl व्यक्ति आरोपियों से हाथ जोड़कर माफी मांगता हुआ दिखा दे रहा है, लेकिन कोई भी व्यक्ति उसकी बात नहीं सुन रहा है। आरोपियों में से एक शख्स किसी सामान के चोरी होने की बात कहता है और पीड़ित पर चोरी का आरोप लगाया जा रहा है।
A pvt guard hung upside down, assaulted brutally in Sector-37 after caught involved in a petty theft. The matter remained in dark for almost 1.5 months. 4 held today morning after video sufaced on SM & @gurgaonpolice suo-motu registered FIR.@HTGurgaon @leenadhankhar pic.twitter.com/5tbRByRtBY
— Debashish Karmakar (@DebashishHT) July 29, 2025
आरोपी बिल्डिंग कॉन्ट्रैक्टर
सोशल मीडिया पर ऐसा दावा किया गया है कि यह घटना पिछले महीने जून की है। और यह घटना शहर के सेक्टर-37 C में द्वारका एक्सप्रेस-वे के पास एक सोसाइटी में हुई है। लोगों ने आरोप लगाया है कि इस मामले को लेकर पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी, लेकिन राजनीतिक दबाव की वजह से कोई कार्रवाई नही की गई है। यह भी दावा किया गयाा है कि मारपीट करने वाला आरोपी बिल्डिंग कॉन्ट्रैक्टर है। आरोपी खुद को हरियाणा के एक केंद्रीय मंत्री का करीबी बता चुका है। आरोपी का यह भी कहना है कि उसकी पत्नी हाईकोर्ट में वकील है। हालांकि अब तक इन दावों की पुष्टि नहीं हुई है।
