गुरुग्राम में 9 करोड़ की डकैती: मणप्पुरम गोल्ड लोन से 32 में से साढ़े 8 किलो सोना लूटा था, आरोपी फरार

manappuram gold loan gurugram robbery
X

गुरुग्राम में मणप्पुरम गोल्ड लोन ब्रांच से करीब 9 करोड़ रुपये का सोना लूटा गया। 

हरियाणा के गुरुग्राम में लोन ब्रांच से 9 करोड़ की डकैती में दो दिन बाद भी पुलिस आरोपियों को नहीं पकड़ पाई। जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी ब्रांच में रखे 32 किलो सोने में से साढ़े 8 किलो ले गए थे।

गुरुग्राम में 9 करोड़ की डकैती : गुरुग्राम में शनिवार शाम पांच हथियारबंद नकाबपोश बदमाशों ने मणप्पुरम गोल्ड लोन की सेक्टर-5 स्थित शाखा में धावा बोलकर करीब साढ़े आठ किलो सोना लूट लिया। इसकी कीमत लगभग 9 करोड़ रुपए आंकी जा रही है। बदमाश कुल 323 पैकेट सोना लेकर फरार हो गए। सोमवार को इंटरनल ऑडिट और जांच में यह बात सामने आई।

पूरा सोना नहीं ले जा सके आरोपी

शाखा के सहायक मैनेजर श्रीकृष्ण ने बताया कि ब्रांच में कुल 32 किलो सोना रखा हुआ था। लुटेरे साढ़े आठ किलो सोना अपने साथ ले गए। उन्होंने बताया कि बदमाशों ने कर्मचारियों को गन प्वाइंट पर लेकर सुनियोजित तरीके से वारदात को अंजाम दिया। तीन लोग उनके हमले में घायल हुए हैं।

सिक्योरिटी गार्ड को बनाया बंधक

मध्यप्रदेश के दमोह जिले के रहने वाले सिक्योरिटी गार्ड प्रद्युमन ने बताया कि वह ड्यूटी पर सायं करीब 6 बजे पहुंचा था। उसके आने के बाद पहले वाला सिक्योरिटी गार्ड चला गया। गार्ड ने बताया कि तीन आरोपी पहले से लॉकर रूम में थे, जबकि दो शाखा में मौजूद थे। जैसे ही वह बैठा तभी उनमें से एक बदमाश उसके पास आया और धमकी दी कि विरोध मत करो, वरना गोली मार देंगे। गार्ड ने विरोध किया तो आरोपियों ने उसके सिर पर पिस्तौल का बट मार दिया। इससे वह घायल हो गया और खून निकलने लगा। इसके बाद उसे गन प्वाइंट पर लेकर बंधक बना दिया गया।

हरियाणवीं बोल रहे थे आरोपी

ब्रांच स्टाफ ने बताया कि सभी आरोपी हरियाणवीं भाषा में बात कर रहे थे। अंदाजा लगाया जा रहा है कि बदमाश गुरुग्राम या आसपास के किसी जिले के रहने वाले हो सकते हैं। चूंकि वे स्थानीय अंदाज में बातचीत कर रहे थे, इसलिए कर्मचारियों को उन पर पहले शक नहीं हुआ। करीब 6 बजे वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए।

शाखा सोना देगी या मार्केट रेट पर पैसा

वारदात के बाद सोमवार को बड़ी संख्या में ग्राहक ब्रांच पहुंचे। कई ग्राहकों का सोना बदमाश लूट ले गए हैं, जबकि कई पैकेट सुरक्षित हैं। कंपनी की ओर से सभी ग्राहकों को भरोसा दिलाया गया है कि उनका सोना पूरी तरह सुरक्षित है। मणप्पुरम गोल्ड की ओर से यह भी कहा गया कि ग्राहकों के सोने का इंश्योरेंस है। उन्हें शनिवार के रेट पर फुल पेमेंट या फिर सोना वापस मिलेगा। इसके लिए पर्चियां बांटी जा रही हैं।

दो दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली

डकैती के बाद सेक्टर-5 थाना पुलिस, एसीपी और डीसीपी स्तर के अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया और सीसीटीवी फुटेज खंगाले। पुलिस को उम्मीद थी कि जल्द सुराग मिल जाएगा, लेकिन दो दिन बीतने के बावजूद अब तक आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस का कहना है कि विशेष टीमें गठित कर दी गई हैं और जल्द ही गिरोह को पकड़ लिया जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story