Murder in Gurugram: पूर्व पार्षद मुकेश मुर्कीवाला के भतीजे की गोली मारकर हत्या, SHO समेत 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड

Ghaziabad Murder Case
X
गाजियाबाद में महिला की लाश
Gurugram Murder Case: गुरुग्राम में पूर्व पार्षद के भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। इस मामले में पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है। मृतक के परिजन को पुलिस ने आश्वासन दिया है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Gurugram Murder Case: गुरुग्राम में आज दिनदहाड़े पूर्व पार्षद के भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमले के वक्त व्यक्ति दुकान में बैठा हुआ था। उस दौरान हमलावर ने दुकान में घुसकर उस पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। गोलियों की आवाज से पूरे इलाके में दहशत फैल गई। गोली लगने के बाद व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। इसके बाद घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने पुलिस को मामले की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

राकेश का ग्राहक से हुआ था झगड़ा


पूरा मामला गुरुग्राम के फरुखनगर में झज्जर चौक का बताया जा रहा है। मृतक की पहचान राकेश के तौर पर हुई है। राकेश पूर्व पार्षद मुकेश मुर्कीवाला का भतीजा था। पुलिस जांच में पता लगा है कि राकेश की समोसे की दुकान है। पुलिस पूछताछ में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया बीते दिन शाम को राकेश का किसी ग्राहक से समोसे खाने को लेकर कहासुनी हो गई थी। ऐसे में लोगों का कहना है कि हो सकता है इस रंजिश में राकेश पर हमला किया गया हो। बताया जा रहा है कि हमले के वक्त राकेश दुकान के काउंटर पर बैठा हुआ था। अचानक बदमाश ने दुकान में फायरिंग करके उसकी हत्या कर दी। गोली लगने के बाद स्थानीय लोगों ने राकेश को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

थाने से चंद कदम की दूरी पर हमला


स्थानीय लोगों का कहना है कि राकेश एक मिलनसार व्यक्ति था और उसकी समोसे की दुकान इलाके में काफी फेमस थी। इस वारदात के बाद फरुखनगर में लोगों ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं, क्योंकि यह वारदात वारदात थाने से चंद कदम की दूरी पर हुई है। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने और किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। दूसरी तरफ मृतक के परिजनों ने आरोपी जल्द से जल्द पकड़ने की मांग उठाई है।


इलाके में बाजार बंद

वारदात के बाद मृतक के चाचा पूर्व पार्षद मुकेश मुर्कीवाला और अन्य परिजन मौके पर पहुंच गए। उन्होंने आरोपी की तुरंत गिरफ्तार करने और SHO को सस्पेंड करने की मांग उठाई है। इसके अलावा इस वारदात के बाद से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी गई कि जब तक कार्रवाई नहीं होती, तब इलाके में बाजार नहीं खुलेंगे।


4 पुलिस कर्मी सस्पेंड किए

स्थानीय लोगों ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। मामला बढ़ता देख एसीपी पटौदी सुखबीर ने मामले की जानकारी आला पुलिस अधिकारियों को दी। वहां से निर्देश मिलने के बाद एसीपी ने तत्काल प्रभाव से फर्रुखनगर थाना SHO संदीप, SI कुंदन, सरिता कुमारी ASI, संदीप HC को सस्पेंड कर दिया। इसके बाद भी भीड़ शांत नहीं हुई। अब लोग आरोपी की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ी है। पुलिस अफसर उन्हें समझाने का प्रयास कर रहे हे।

पुलिस जांच में जुटी


एसएचओ का कहना है कि शुरूआती जांच में इसे पुरानी रंजिश और बीती शाम को हुए विवाद को मुख्य कारण मान रही है। पुलिस का कहना है कि हो सकता है हत्या करने के पीछे दूसरे कारण भी हो सकते हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि बहुत जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बहुत जल्द हत्याकांड के पीछे के कारणों का खुलासा किया जाएगा। पुलिस इस मामले में सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी हुई है। आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story