Gurugram News: सड़क पर खून से सनी निर्वस्त्र विदेशी महिला की मिली लाश, शिनाख्त बाकी

Foreigner Women Body found in Gurugram
X

गुरुग्राम में विदेशी महिला की मिली लाश।

Gurugram News: गुरुग्राम के मानेसर में एक विदेशी महिला की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Gurugram News: गुरुग्राम के मानेसर में एक विदेशी महिला की लाश मिली है। महिला की लाश खून से सनी थी और उसके शरीर पर कोई कपड़ा नहीं था। ये लाश रविवार सुबह आईएमटी मानेसर चौक फ्लाईओवर के नीचे से बरामद की गई है। शुरुआती जांच में पुलिस को आशंका है कि महिला की हत्या की गई है। पुलिस ने आईएमटी मानेसर थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक महिला की पहचान करने और मौत की वजह जानने की कोशिश की जा रही है। इसके लिए पुलिस आसपास के कैमरे खंगाल रही है।

आशंका है कि महिला की हत्या कहीं और की गई है। इसके बाद लाश को आईएमटी मानेसर चौके पर फ्लाइओवर के नीचे लाकर फेंक दिया गया। फॉरेंसिक टीम ने मौके से फिंगर प्रिंट व अन्य सबूत इकट्ठे किए हैं। महिला के शरीर पर चोट के काफी निशान पाए गए हैं।

जानकारी के अनुसार, पुलिस को सुबह लगभग 8 बजे फोन कॉल के जरिए सूचना मिली कि आइएमटी चौक फ्लाइओवर के नीचे एक महिला का शव पड़ा हुआ है। पुलिस मौके पर पहुंची, तो देखा कि महिला के शरीर पर कपड़े नहीं हैं। उसके कपड़े अलग पड़े हुए थे। महिला की उम्र लगभग 35 साल बताई जा रही है और अफ्रीकन मूल की लग रही है।

पुलिस कई थ्यूरी पर जांच कर रही है। पुलिस जांच कर रही है कि उसने आत्महत्या की है या फिर किसी ने उसे फ्लाईओवर से धक्का दिया है। पुलिस जांच के दौरान शव के पास से कोई पहचान पत्र या दूसरे दस्तावेज बरामद नहीं हुए हैं, जिससे उसकी पहचान की जा सके। इसी कारणवश महिला की जांच कर पाने में मुश्किल हो रही है। महिला की मौत का कारण पता लगाने में पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story