गुरुग्राम में मिला विदेशी महिला का शव: IMT फ्लाईओवर के नीचे पड़ी थी नग्न और लहूलुहान लाश

Foreign woman murdered
X

हरियाणा क्राइम न्यूज। 

शुरुआती जांच में पता चला है कि महिला अफ्रीकी देश युगांडा की रहने वाली थी। पुलिस को आशंका है कि उसकी हत्या करके शव को फ्लाईओवर से नीचे फेंका गया है।

गुरुग्राम में आईएमटी मानेसर चौक फ्लाईओवर के नीचे एक विदेशी महिला का शव मिला है। नग्न और लहूलुहान शव मिलने की सूचना रविवार सुबह करीब 8 बजे पुलिस कंट्रोल रूम को मिली, जिसके बाद गुरुग्राम पुलिस तुरंत हरकत में आई। पुलिस की टीम के साथ-साथ फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) और फिंगरप्रिंट विशेषज्ञ भी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी है।

शरीर पर चोट के निशान

पुलिस ने बताया कि जब टीम मौके पर पहुंची तो महिला का शव पूरी तरह से बिना कपड़ों के था। उसकी उम्र करीब 35 साल बताई जा रही है। शव के पास ही उसके कपड़े पड़े हुए थे। सबसे चिंताजनक बात यह है कि महिला के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों पर चोट के गहरे निशान पाए गए हैं। इन चोटों को देखते हुए पुलिस को आशंका है कि महिला की हत्या की गई है। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है, जिसमें यह संभावना भी शामिल है कि उसे किसी ने ऊपर से फ्लाईओवर से नीचे फेंक दिया हो।

युगांडा की रहने वाली थी महिला

पुलिस प्रवक्ता संदीप ने इस मामले में और जानकारी देते हुए बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि महिला अफ्रीकी देश युगांडा की रहने वाली थी। हालांकि, उसके पास से कोई भी पहचान पत्र या दस्तावेज बरामद नहीं हुए हैं, जिससे उसकी पूरी पहचान और यहां आने का मकसद साफ हो सके। पुलिस अब उसके बारे में और जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है।पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story