Cheapest Flats: गुरुग्राम के इन 5 इलाकों में 10 हजार से कम कीमत में मिलेगा किराए का फ्लैट, बेहतर सुविधाओं से हैं लैस

गुरुग्राम के इन 5 इलाकों में 10 हजार से  कम कीमत में मिलेगा किराए का फ्लैट, बेहतर सुविधाओं से हैं लैस
X

प्रतीकात्मक तस्वीर।

Gurugram Cheapest Flats on Rent: गुरुग्राम के कुछ ऐसे इलाके हैं, जहां कम कीमत में फ्लैट आसानी से मिल जाता है। अगर आप भी कम कीमत में किराए पर फ्लैट लेना चाहते हैं, तो गुरुग्राम के यह इलाके आपके लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं।

Gurugram Cheapest Rented Flats: गुरुग्राम में कुछ ऐसे इलाके हैं, जहां कम कीमत में किराए पर घर आसानी से मिल सकता है। ऐसा कहा जाता है कि इन इलाकों में केवल 10 हजार से भी कम कीमत में घर आसानी से उपलब्ध हो जाता है। लेख में गुरुग्राम के कुछ ऐसे इलाकों के बारे में बताया गया है, जहां न केवल घर कम कीमत में मिलेगा, बल्कि यह इलाके कनेक्टिविटी और सुविधाओं से भी लैस होंगे।

सेक्टर 15
गुरुग्राम का सेक्टर 15 सबसे किफायती और सुविधाजनक इलाकों में से एक माना जाता है। यह इलाका एमजी रोड मेट्रो स्टेशन के नजदीक है। ऐसा कहा जाता है कि यहां पर 1 BHK फ्लैट्स और सिंगल रूम्स केवल 8000 से लेकर 10,000 रुपये में आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं। इस इलाके में बाजार, स्कूल और अस्पताल जैसी बुनियादी सुविधाएं आसानी से मिल जाती हैं।

पलम विहार

गुरुग्राम का पलम विहार इलाका भी किफायती किराए के लिए मशहूर है। ऐसा माना गया है कि यहां पर 1 BHK फ्लैट्स 6 हजार से लेकर 10000 रुपये में मिल जाता है। यह इलाका द्वारका एक्सप्रेसवे और NH-48 से कनेक्ट है। यहां पार्क, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और स्कूल की सुविधा भी आसानी से मिल जाती है।

सेक्टर 56
सेक्टर 56 गोल्फ कोर्स रोड और साइबर सिटी के पास होने की वजह से काफी सस्ता इलाका माना जाता है। यहां 1 BHK और स्टूडियो अपार्टमेंट 8 से 10 हजार रुपये में मिल जाते हैं। यहां रैपिड मेट्रो और सार्वजनिक परिवहन की सुविधा प्रोफेशनल्स के लिए काफी आकर्षक बनाती है।

सोहना रोड और सेक्टर 33
सोहना रोड के आसपास के इलाके, सेक्टर 33 में 1 BHK फ्लैट्स 8,500-10,000 रुपये में आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं। यह इलाका भी NH-48 और दूसरी मुख्य सड़कों से कनेक्ट है। यह इलाका केआर मंगलम यूनिवर्सिटी जैसे लैंडमार्क्स के पास है।

सेक्टर 7 और राजेंद्र पार्क
सेक्टर 7 और राजेंद्र पार्क में 2 रूम सेट या 1 BHK फ्लैट्स 7,000-10,000 रुपये में उपलब्ध हो जाते हैं। यह इलाका द्वारका एक्सप्रेसवे और मुख्य बाजारों के पास है। परिवारों और बैचलर्स को यहां आसानी से कम कीमत में फ्लैट मिल जाएगा। इस इलाके में बुनीयादी सुविधाएं भी आसानी से मिल जाएंगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story