All Weather Swimming Pool: गुरुग्राम का पहला सरकारी ऑल वेदर स्विमिंग पूल जल्द होगा शुरू, मिलेंगी ये सुविधाएं

गुरुग्राम का पहला सरकारी ऑल वेदर स्विमिंग पूल जल्द होगा शुरू, मिलेंगी ये सुविधाएं
X
All Weather Swimming Pool: गुरुग्राम का पहला सरकारी ऑल वेदर स्विमिंग पूल बनाया जा रहा है। इसे नवंबर तक पूरा कर लिया जाएगा। इसमें तैराकों को काफी सुविधाएं दी जाएंगी।

All Weather Swimming Pool: गुरुग्राम में पहला सरकारी ऑल वेदर स्विमिंग पूल बनाया जा रहा है। पहले इसका निर्माण जनवरी 2025 तक होना था लेकिन निर्माण कार्यों में कई बाधाएं आई, जिसके कारण इसमें देरी हुई। अब इसकी नई समय सीमा आ गई है। नयी समय सीमा के अनुसार, नवंबर 2025 तक ये ऑल वेदर स्विमिंग पूल बनकर तैयार हो जाएगा। इसके लिए नगर निगम से अनुमति मांगी गई है।

50 फीसदी काम पूरा

बता दें कि सदर बाजार के पास कमला नेहरू पार्क में शहर के तैराकों के लिए स्विमिंग पूल बनवाया जा रहा है। इसमें ऑल वेदर ट्रेनिंग की सुविधा होगी। आठ लेन वाले इस स्विमिंग पूल को बनाने की शुरुआत 21 मार्च 2024 को हुई थी। इसे बनाने में 12.25 करोड़ रुपये की लागत लगाई जा रही है और इस प्रोजेक्ट का अब तक मात्र 50 फीसदी काम ही पूरा हो सका है।

निर्माण कार्य में क्यों हुई देरी

जानकारी के अनुसार, अक्टूबर में ग्रेप लागू होने और मानसून के दौरान निर्माण स्थल पर जलभराव जैसी समस्याओं के कारण निर्माण कार्य की गति पर ब्रेक लगा। इसके अलावा गुरुग्राम नगर निगम और निर्माण एजेंसी के बीच भुगतान को लेकर भी पेंच फंसा हुआ है।

भुगतान नहीं किया, तो रोक दिया जाएगा निर्माण कार्य

निर्माण एजेंसी के डायरेक्टर प्रदीप बेरी ने मीडिया को जानकारी दी कि इस परियोजना में 6 करोड़ से ज्यादा पैसे खर्च किए जा चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद एक बार भी भुगतान नहीं किया गया है। अगर जल्द भुगतान नहीं किया जाता है, तो काम को मजबूरन रोक दिया जाएगा।

निर्माण कार्य में तेजी के निर्देश

वहीं इस मामले में गुरुग्राम नगर निगम के चीफ इंजीनियर विजय ढाका ने जानकारी देते हुए बताया कि स्विमिंग पूल का निर्माण कर रही जांच एजेंसी को निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं। इसका आधा काम पूरा हो चुका है और जल्द आधा काम पूरा हो जाएगा।

प्राइवेट पूल्स में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं

बता दें कि गुरुग्राम में ज्यादातर स्विमिंग पूल प्राइवेट हैं और उनमें भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं है। ऐसे में हादसे होने का खतरा बढ़ जाता है। प्रशिक्षकों और डूबने से बचाने के लिए प्रबंध न होने के कारण जान जोखिम में बनी रहती है। सरकारी पूल तैयार होने के बाद इसे खेल विभाग को सौंपा जा सकता है, जहां तैराक प्रशिक्षकों की देखरेख में अभ्यास कर सकेंगे।

स्विमिंग पूल प्रोजेक्ट की खास बातें

  • अत्याधुनिक 8 लेन वाली स्विमिंग पूल परियोजना का काम 21 मार्च 2024 को शुरू किया गया था।
  • पहले इसे पूरा करने के लिए 15 जनवरी 2025 की तारीख निर्धारित की गई थी।
  • निर्माण कार्य में आ रही बाधाओं के कारण इसकी नई संभावित तिथि नवंबर 2025 निर्धारित की गई है।
  • इस परियोजना का 50 फीसदी काम पूरा हो चुका है।
  • इस स्विमिंग पूल को बनाने के लिए लगभग 12.25 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।
  • ये ऑल वेदर स्विमिंग पूल 8 लेन का होगा।
  • यहां 80 दर्शकों के बाठने की क्षमता रखी जाएगी।
  • ये पूल खेल विभाग को सौंपा जाएगा।

मिलेंगी ये सुविधाएं

  • इस ऑल वेदर स्विमिंग पूल में 8 लेन स्मिविंग पूल के साथ ही योग और जिम की सुविधा होगी।
  • स्विमिंग पूल परिसर में चेंजिंग रूम, शौचालय और 80 दर्शकों के बैठने की व्यवस्था होगी।
  • स्थानीय तैराकों को नियमित अभ्यास करने का मौका दिया जाएगा।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story