गुरुग्राम में इंजीनियर गिरफ्तार: LLB स्टूडेंट को कार से मारी थी टक्कर, पुलिस पूछताछ में आरोपी ने किया खुलासा

गुरुग्राम में LLB स्टूडेंट को कुचलने वाला आरोपी इंजीनियर को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
Engineer Arrest in Gurugram: गुरुग्राम में 2 दिन पहले LLB स्टूडेंट को स्कोडा कार ने कुचल दिया था। इस हादसे में स्टूडेंट की मौत हो गई थी। इस मामले में शामिल स्कोडा ड्राइवर को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी गुरुग्राम की एक MNC में काम करता है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से वारदात में शामिल स्कोडा कार को भी बरामद कर लिया है।
आरोपी चालक ने पुलिस को क्या बताया ?
आरोपी चालक की पहचान 31 साल के मोहित तौर पर हुई है। आरोपी गुरुग्राम के नूरपुर बोहड़ा कलां का रहने वाला है। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी एक प्राइवेट कंपनी में सिविल इंजीनियर का काम करता हैं। बताया जा रहा है कि आरोपी 24 जून को ड्यूटी के बाद गाड़ी से अपने पीजी आ रहा था। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसे गाड़ी चलाते समय नींद आ गई थी, जिसकी वजह से यह हादस हुआ है।
कैसे हुआ था हादसा ?
पुलिस को 24 जून को सूचना मिली थी कि ओमनगर के रहने वाले 24 साल के हर्ष (LLB स्टूडेंट) को स्कोडा कार ने कुचल दिया है। पुलिस जांच के दौरान पता चला था कि हर्ष अपने दोस्त के साथ चंचल होटल के सामने सर्विसलेन में किनारे पर खड़े थे। उस दौरान आरोपी मोहित ने कार से दोनों को टक्कर मार दी।
हादसे में हर्ष की मौत हो गई थी, जबकि मृतक का दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया था। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को अस्पताल पहुंचाया था। हर्ष को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था। पुलिस ने चालक के खिलाफ केस दर्ज करके मामले की जांच शुरु कर दी थी। पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी।
