Police Encounter: गुरुग्राम में 'सिंगर राहुल फाजिलपुरिया' को मारने आए 5 शूटर्स गिरफ्तार, मुठभेड़ में 4 घायल

Singer Rahul Fazilpuria
X

गुरुग्राम में सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर हमला करने वाले 5 शूटर्स मुठभेड़ में गिरफ्तार। 

Encounter in Gurugram: गुरुग्राम में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इसमें 5 शूटर्स को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ करेगी।

Gurugram Encounter: गुरुग्राम में STF और क्राइम ब्रांच की बदमाशों से मुठभेड़ हुई। इस दौरान पुलिस टीम ने सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर हमला करने की योजना बना रहे 5 शूटर्स को गिरफ्तार कर लिया। दावा किया जा रहा है कि ये राहुल फाजिलपुरिया की हत्या करना चाहते थे। सूचना मिलने के बाद जब टीम बदमाशों को पकड़ने पहुंची, तो आरोपियो ने टीम पर गोली चला दी। इसके बाद पुलिस ने भी फायरिंग कर दी। दोनों तरफ से 18 राउंड फायरिंग हुई।

मुठभेड़ में 4 बदमाशों को पैर में गोली लगी और वह घायल हो गए। दो पुलिसकर्मियों को भी गोली लगी, लेकिन बुलेट प्रूफ जैकेट पहनने के कारण उन्हें कोई नुकसान नहीं हुआ। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ के बाद मामले का खुलासा किया जाएगा।

बिना नंबर की कार में सवार थे शूटर

जानकारी के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली थी कि विदेश में बैठे गैंगस्टर दीपक नांदल और रोहित सरधानिया की ओर से राहुल फाजिलपुरिया को मारने की साजिश रची जा रही है। सूचना मिलने के बाद STF और गुरुग्राम पुलिस अलर्ट हो गई। वह शूटर्स को पकड़ने के लिए गुरुग्राम के पटौदी रोड वजीरपुर इलाके में पहुंच गई। टीम ने देखा कि वहां पर बिना नंबर की इनोवा कार खड़ी थी।

बताया जा रहा है कि कार में विनोद उर्फ पहलवान, पदम उर्फ राजा, आशीष उर्फ आशु, गौतम उर्फ गोगी और शुभम उर्फ काला बदमाश बैठे हुए थे। संदेह होने पर पुलिस ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की, तो कार में बैठ पांचों बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। मुठभेड़ में विनोद पहलवान, पदम, शुभम और आशीष को गोली लग गई। एक अन्य शूटर गौतम समेत पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया।

14 जुलाई को फाजिलपुरिया पर हुआ था हमला

बता दें कि पिछले महीने 14 जुलाई को राहुल यादव उर्फ फाजिलपुरिया पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी थी। इस हमले के बाद 4 अगस्त को फाजिलपुरिया के साथी रोहित शौकीन की गुरुग्राम में सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। फाजिलपुरिया पर हमले और रोहित शौकीन की हत्या की जिम्मेदारी विदेश में बैठे गैंगस्टर सुनील सरधानिया और दीपक नांदल ने ली थी। तभी से पुलिस इन बदमाशों की तलाश में जुटी थी।

STF के DSP ने क्या कहा?
STF के DSP प्रीतपाल सिंह के मुताबिक, बदमाश विदेश में बैठे गैंगस्टर रोहित सरधानिया और दीपक नांदल के शार्प शूटर हैं। पुलिस टीम आरोपियों की जांच कर रही है कि वे पहले किन किन वारदातों में शामिल रह चुके हैं। इसके अलावा गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जाएगी, ताकि इस मामले में शामिल दूसरे आरोपियों का पता लगाया जा सके।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story