Dwarka Expressway Traffic Signal: गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेसवे के 6 चौराहों पर लगेंगे ट्रैफिक सिग्नल, गाड़ियों की रफ्तार पर लगेगा ब्रेक

गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेसवे के 6 चौराहों पर लगेंगे ट्रैफिक सिग्नल, गाड़ियों की रफ्तार पर लगेगा ब्रेक
X

प्रतीकात्मक तस्वीर।

Dwarka Expressway Traffic Signal: गुरुग्राम में GMDA ने द्वारका एक्सप्रेसवे के 6 चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल लगाने फैसला लिया गया है। सड़क हादसों को रोकने और लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है।

Dwarka Expressway Traffic Signal: गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (GMDA) की ओर से द्वारका एक्सप्रेसवे के 6 चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल लगाने की योजना बनाई जा रही है। इस कड़ी में GMDA ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) से NOC की मांग की है। ट्रैफिक पुलिस की ओर से भी द्वारका एक्सप्रेसवे के 6 चौराहों पर सिग्नल लगाने का आग्रह किया था। ऐसा कहा गया था कि चौराहों पर गाड़ियां स्पीड में चलते हैं, जिसकी वजह से सड़क हादसों की संभावनाएं ज्यादा रहती थी।ऐसे में सड़क हादसा होने की संभावनाएं बनी रहती हैं।

कौन से चौक पर लगेंगे ट्रैफिक सिग्नल ?
जानकारी के मुताबिक, GMDA चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल लगाने के लिए पनी को टेंडर आवंटित कर दिया था। बताया जा रहा है कि इसके लिए NHAI से अगले सप्ताह तक NOC प्रमाण पत्र मिल जाएगा। इसके बाद इन सिग्नल्स को 20 जुलाई तक लगा दिया जाएगा। जीएमडीए के मुताबिक सेक्टर 84,88,36 A के चौराहे, बसई-गढ़ी रोड, सेक्टर-101,102,102 A-104 चौक, सेक्टर-102A 103,104 चौक, सेक्टर-103,104,105,106 चौक (राम चौक) और सेक्टर-105,106,109,110 चौक पर ट्रैफिक सिग्नल लगाए जाएंगे।

सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी
सेक्टर-102 A स्थित इम्पीरियल गार्डन सोसाइटी की RWA के उप-प्रधान सुनील सरीन का कहना है कि सेक्टर-102,102 A की मुख्य सड़क को हाल ही में जीएमडीए ने बनाया है। यहां से गाड़ियां तेज रफ्तार से द्वारका एक्सप्रेसवे के चौराहे से निकलते हैं। जिसकी वजह से सड़क हादसे होने का खतरा बना रहता है। बताया जा रहा है कि ट्रैफिक सिग्नल लग जाने से सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी। सेक्टर-108 में शोभा सिटी सोसाइटी के प्रवीण कौशल का कहना है कि सेक्टर-109 में द्वारका एक्सप्रेसवे के पास एक शॉपिंग मॉल है, जहां पर रोजाना सैकड़ों लोग पहुंचते हैं। गोल चक्क्र पर सिग्नल की जरूरत पड़ती है।

GMDA के महाप्रबंधक ने क्या कहा ?
जीएमडीए के मुख्य महाप्रबंधक कर्नल आरडी सिंघल ने बताया कि 'द्वारका एक्सप्रेसवे के 6 चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल लगाए जाएंगे। इसको लेकर NHAI से अनापत्ति प्रमाण पत्र मांगा गया है। अगले सप्ताह तक यह मिलने की उम्मीद है। लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 20 जुलाई तक सिग्नल लगाने का फैसला लिया गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story