Dwarka Expressway: वजीरपुर-द्वारका एक्सप्रेसवे को कनेक्ट करने वाली सड़क जल्द खुलेगी, इन रूटों पर सफर होगा आसान

गुरुग्राम में सड़कें होंगी चौड़ी (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Dwarka Expressway to Wazirpur: गुरुग्राम में NH-352 WA द्वारका एक्सप्रेसवे से गांव वजीरपुर को कनेक्ट करने वाली सड़क को खोलने का फैसला लिया गया है। इस सड़क को अगले महीने सितंबर में खोल दिए जाएगा। बताया जा रहा है कि इस रुट पर जितनी भी अड़चने आ रही थी, इन्हें अब दूर कर दिया गया है। ऐसे में गुरुग्राम से दिल्ली जाने वालों की राह अब आसान हो जाएगी।
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने दावा करते हुए कहा कि 43 किलोमीटर लंबे इस पूरे नेशनल हाईवे को 31 दिसंबर तक ओपन कर दिया जाएगा। NHAI के मुताबिक 1 हजार करोड़ रुपये की लागत से NH-352 WA को तैयार किया जा रहा है। यह हाईवे द्वारका एक्सप्रेसवे पर सेक्टर-84 से स्टार्ट होता है जो वजीरपुर, गुरुग्राम-पटौदी रोड, पटौदी से होता हुआ रेवाड़ी की तरफ जाता है।
फ्लाईओवर और अंडरपास भी बनेंगे
जानकारी के मुताबिक हाईवे के ऊपर 25 फ्लाईओवर और अंडरपास तैयार किए जा रहे हैं। मौजूदा समय में गुरुग्राम से रेवाड़ी तक जाने में डेढ़ से पौने 2 घंटे का वक्त लगता है। वहीं द्वारका एक्सप्रेसवे से लेकर वजीरपुर गांव तक करीब 6 किलोमीटर का हिस्सा है, इसमें अभी दो फ्लाईओवर को नहीं खोला जाएगा। गढ़ी हरसरू फ्लाईओवर के ऊपर से हाईटेंशन की लाइन निकल रही है, जिसे शिफ्ट किया जाएगा। दूसरी तरफ द्वारका एक्सप्रेसवे निर्माणाधीन फ्लाईओवर के ऊपर से बिजली की तीन लाइन जा रही थी। इनमें से 2 को शिफ्ट किया जा चुका है
बरसाती नाले को तोड़ा जाएगा
400KVA की एक लाइन को शिफ्ट करने का प्रोसेस अभी जारी है। HSVP द्वारा इस हिस्से में बने पुराने बरसाती नाले को तोड़ने का किया जा रहा है। बरसाती नाले के कारण सर्विस रोड का निर्माण अभी अटका हुआ था NHAI के कहने पर जब HSVP ने बरसाती नाले को नहीं तोड़ा था। इस मामले को HSVP प्रधान सलाहकार डीएस ढेसी और GMDA के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्यामल मिश्रा के पास ले जाया गया। जिसके बाद ही बरसाती नाले को तोड़ना शुरु किया गया।
फर्रुखनगर जाना होगा आसान
अगले महीने नेशनल हाईवे का रास्ता खुल जाने के बाद फर्रुखनगर से दिल्ली जाना आसान हो जाएगा। फर्रुखनगर के लोग वजीरपुर से नए हाईवे पर चढ़ जाएंगे। जिसकी सहायता से एयरपोर्ट तक पहुंचने में 20 से 25 मिनट का समय लगेगा। मौजूदा समय में 1 घंटा लगता है। रास्ता खुल जाने के बाद लोगों को काफी फायदा होगा।
